नमस्कार दोस्तों मैं संजय कुमार Gyan Feast में आपका स्वागत करता हूं |
सबसे पहले मैं अपने बारे में आप सबको बता दूं। मेरा नाम संजय कुमार है, मैं बिहार राज्य के सिवान जिले का रहने वाला हूं, मैंने ग्रेजुएशन के बाद ब्लॉगिंग करने का फैसला लिया। ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद रोजगार की तलाश में मैंने मजदूरी भी की है।
मैं अपना ज्यादातर टाइम ग्रामीण क्षेत्रों में बिताता हूं, यहीं से मुझे पता लगा काफी ऐसे लोग हैं ग्रामीण क्षेत्रों में, जिनके पास ज्ञान की बहुत बड़ी कमी है, जितना मुझे ज्ञान है मैं अपने आसपास के लोगों के साथ शेयर करता हूं ,पर जो मुझसे से दूर रहते हैं उनके पास भी तो ज्ञान पहुंचाना जरूरी है ,तो मैंने सोचा क्यों न 1 वेबसाइट बनाकर उन सभी लोगों तक ज्ञान को पहुंचाया जाए जो मुझसे बहुत दूर है ।
इस वेबसाइट पर कामयाब लोगों का जीवन परिचय (biography) और (viral video)वायरल वीडियो का सच रिसर्च करके अपने gyanfeast.com पर डालता हूं ताकि आप लोग हमारी दी हुई जानकारी को पाकर हमेशा अपडेटेड रहे ।
मेरे तरफ से दी गई किसी भी जानकारी के बारे में आपको कोइ संदेह हो या आप उससे संतुष्ट नहीं है तो आप हमें biginfonow@gmail.com पर mail कर सकते हैं
मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा आपके प्रश्नों का उत्तर देने की । आपकी मदद करके हमें बहुत खुशी मिलती है धन्यवाद