कौन है Sonu Yadav | कैसे बना Viral Boy, क्या है उसकी इच्छा, आप बने रहे हमारे साथ, इस पोस्ट में पूरी जानकारी आपको मिलेगी बिहार के नालंदा जिले के निमकोल का रहने वाला 11 साल का बच्चा सोनू यादव एक गरीब परिवार का रहने वाला है जिसने 14 मई को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़कर प्राइवेट स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगाई थी | उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही बिहार के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का पोल खोल दिया था और शराबबंदी पर भी सवाल उठाए थे | उसने नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा था ” मैं पढ़ना चाहता हूं सर मेरे घरवाले मुझे पढ़ाना नहीं चाहते मुझ पर दया कीजिए मेरे पिताजी दही बेचकर शराब पी जाते हैं मैं पढ़ना चाहता हूं मेरा एडमिशन किसी प्राइवेट स्कूल में करवा दीजिए ” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेबाकी से बात करने वाला या 11 साल का बच्चा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है हर रोज मीडिया वाले उनका इंटरव्यू लेने के लिए उनके घर घंटो तक अपनी बारी का इंतजार करते हैं | सोनू यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इंटरव्यू देते देते मैं थक चुका हूं 14 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पत्नी की पुण्यतिथि पर अपने होम टाउन नालंदा आए हुए थे | वहां पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे | वहीं पर सोनू यादव ने भी अपनी समस्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुना डाली और अपने ही गांव के सरकारी स्कूल के एक मास्टर कुमार दीपक कुमार की शिकायत कर डाली | शिकायत में सोनू कुमार ने कहा की दीपक सर को अंग्रेजी नहीं आती, उनकी इंग्लिश गड़बड़ है, सच में ऐसा ही है जब पत्रकारों ने सोनू के गांव के स्कूल में पहुंचे “जहां पर सोनू पढ़ता था” दीपक सर से मुलाकात हुई पत्रकारों ने दीपक सर से एडमिशन का स्पेलिंग पूछा तो दीपक सर को एडमिशन का स्पेलिंग भी नहीं पता था |
कौन है सोनू
सोनू यादव बिहार राज्य के नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के निमकोल गांव का निवासी है, उसके परिवार में माता पिता के अलावा उसका एक छोटा भाई भी है | सोनू के पिता का नाम रणविजय यादव है सोनू गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ता है और पड़ोस के गांव में 30 से 40 बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है इतनी कम उम्र में इतनी प्रतिभा बहुत ही कम बच्चों में देखने को मिलता है | सोनू को ट्यूशन से जितना पैसा मिलता है वह पैसा भी लेकर उसके पिता शराब पी जाते हैं |
सोनू क्या चाहता है
14 मई को नीतीश कुमार कल्याण बिगहा में अपनी पत्नी की पुण्यतिथि पर आए हुए थे वहां सोनू ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बोला था “सर सुनिए ना प्रणाम, हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए, हमको गार्जियन पढ़ाना नहीं चाहते हमारे पिताजी दही बेचकर शराब पी जाते हैं हमको प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करवा दीजिए”
11 साल का सोनू प्राइवेट स्कूलों में अच्छी शिक्षा लेकर आईएएस IAS बनना चाहता है, जब मीडिया वालों ने सोनू से यह पूछा कि आप IAS क्यों बनना चाहते हो , सोनू ने जवाब दिया कि हम IAS बनकर अपने जिला से भ्रष्टाचार को मिटायेंगे शिक्षा व्यवस्था को ठीक करेंगे घूसखोरी को खत्म करेंगे | 11 साल के सोनू के अंदर इतनी बड़ी सोच इतना बड़ा जुनून को देखने के बाद अब मीडिया वाले हर रोज लाइन लगाकर सोनू का इंटरव्यू लेने के लिए घंटों इंतजार करते हैं | बिहार सरकार के द्वारा सोनू को यह आश्वासन दिया गया था कि हम आपका दाखिला किसी अच्छे स्कूल में करवाएंगे पर सोनू का यह कहना है कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं मिली है |
सोनू कैसे वायरल हुआ
14 मई को नीतीश कुमार कल्याण बिगहा में अपनी पत्नी की पुण्यतिथि पर आए हुए थे वहां सोनू ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बोला था सर सुनिए ना प्रणाम ,हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए, हमको गार्जियन पढ़ाना नहीं चाहते, हमारे पिताजी दही बेचकर शराब पी जाते हैं हमको प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करवा दीजिए | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने सोनू ने सरकारी स्कूलों की बदहाली का भी पोल खोल दिया | उसने अपने ही गांव के सरकारी स्कूल के मास्टर दीपक सर की शिकायत भी कर डाली | शिकायत में सोनू ने कहा कि हमारे स्कूल में एक सर है जिनका नाम दीपक कुमार है उनकी अंग्रेजी गड़बड़ है, साथ ही साथ शराबबंदी की भी पोल खोल कर रख दिया उसने मुख्यमंत्री के सामने ही अपने पिता की शिकायत करते हुए कहा मेरे पिताजी दही बेचकर शराब पी जाते हैं तब से यह सोनू पूरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है |
सोनू सूद ने कराया सोनू का एडमिशन
कोरोनाकाल से ही चर्चा में आए सोनू सूद, आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं वह हमेशा किसी न किसी असहाय व्यक्ति की मदद करते रहते हैं | अपने इस नेक कार्य को बरकरार रखते हुए सोनू सूद ने सुन ली बिहार की सोनू की बात और बिहार के ही पटना के बिहटा के एक स्कूल में सोनू का एडमिशन करवा दिया है | अपने ट्विटर हैंडल पर सोनू ने एक पोस्ट किया था सोनू ने सुन ली सोनू की सुन ली भाई अपने स्कूल का बस्ता बांधिये, आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल का इंतजाम हो गया है |
सोनू सूद ने अपने टि्वटर पोस्ट में उस स्कूल का नाम भी शेयर किया है पटना के आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बीहटा Ideal International Public School bihta का नाम शेयर किया है |
पप्पू यादव ने की सोनू की मदद
Viral Boy Sonu की मदद अब छोटे से बड़े अभिनेता से लेकर नेता भी करने लगे है | पप्पू यादव ने भी सोनू की आर्थिक मदद की है, खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पप्पू यादव ने सोनू को 50,000 नगद देकर मदद की है |
सोनू को कहां से मिला इतना ज्ञान
जिस उम्र में बच्चे खेलते हैं उस उम्र में आखिर सोनू इतना ज्ञानी कैसे बन गया, सोनू ने खुद मीडिया वालों को इंटरव्यू देते वक्त बता रहा था कि वह इतना ज्ञान मोबाइल से सीखा है वह अपने इंटरेस्ट के मुताबिक गूगल GOOGLE में सर्च कर-कर के, यूट्यूब YOUTUBE में देख देख कर इतना ज्ञान हासिल किया है | उसका पढ़ने में ज्यादा इंटरेस्ट है शिक्षा का पागलपन है , पढ़ लिखकर 11 साल का बच्चा आईएएस IAS बनने का सपना देख रहा है |
सोनू का सपना पूरा होगा या नहीं
सोनू का सपना पूरा होगा या नहीं यह तो वक्त बताएगा लेकिन सोनू के अंदर जो हौसला जो पढ़ने का पागलपन है उसे तो देख कर यह साफ लगता है कि सोनू अपने मकसद में कामयाब जरूर होगा, इंटरव्यू के दौरान सोनू ने साफ-साफ कह दिया कि जैसे एपीजे अब्दुल कलाम A P J Abdul Kalam ने गरीबी को मात देते हुए आगे बढ़े थे, पेपर बेचकर पढ़े थे, हम भी उन्हीं को आदर्श मानकर पढ़ाई करेंगे और कीचड़ से बाहर निकल कर आईएएस IAS बनेंगे | सोनू का हौसला जुनून और पागलपन भविष्य में भी यदि ऐसे ही बरकरार रहता है तो सोनू का सपना पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन बात यहां केवल एक सोनू कि नहीं है बल्कि लाखों सोनू हर साल बिहार में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का शिकार हो रहे हैं | शिक्षा व्यवस्था में सुधार होना चाहिए या नहीं आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा |