IAS Srushti Jayant Deshmukh Boigraphy in Hindi | आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय

UPSC की तैयारी करने वाला शायद ही कोई ऐसा छात्र होगा जो IAS Srushti Jayant Deshmukh का नाम ना सुना हो और उनसे प्रेरित ना हुआ हो। यूपीएससी एग्जाम में लाखों परीक्षार्थी अपना किस्मत अजमाते हैं अपने मेहनत के दम पर।

सृष्टि जयंत देशमुख ने साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा में पूरे भारत में पांचवा रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था। भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाने वाला यूपीएससी जैसे परीक्षा को पासकर आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख ने खासकर अपने परिवार को गौरवान्वित किया।

IAS Srushti Jayant Deshmukh

Srushti Jayant Deshmukh को जानने वाली भारत की हर लड़की उनको अपना आइडियल मानती है और उन्हीं की तरह कामयाबी पाकर आईएएस बनना चाहती है। यहां तक की क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना भी सृष्टि जयंत को फॉलो करती है।

देशभर से आठ लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने लगभग 750 पदों के लिए यूपीएससी परीक्षा 2018 में उपस्थित हुए थे। इन आठ लाख से अधिक उम्मीदवारों में से एक सृष्टि देशमुख ने पूरे भारत में पांचवा रैंक हासिल कर अपने परिवार को गौरवान्वित किया।

आज के इस आर्टिकल में सृष्टि जयंत देशमुख की जीवन परिचय के बारे में जानेंगे। उनकी शिक्षा, उनका परिवार, उनके पति, उनकी कमाई, उनके नेटवर्थ के बारे में भी पढ़ेंगे।

IAS Srushti Jayant Deshmukh Boigraphy in Hindi

IAS Srushti Jayant Deshmukh का जन्म मध्य प्रदेश के कस्तूरबा नगर भोपाल में 28 मार्च 1995 को एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था

उनके पिता जयंत देशमुख पेशे से इंजीनियर है और उनकी माता सुनीता देशमुख प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका है

सृष्टि जयंत देशमुख ने मात्र 23 साल की उम्र में पूरे भारत में IAS बनने वाली महिला वर्ग की पहली महिला बन गई

साल 2018 में आईएएस 750 पदों के लिए आईएएस की परीक्षा में 800000 से भी अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 182 महिलाओं ने इस एग्जाम को पास किया था जिसमें से सृष्टि जयंत ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया था

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख की संक्षिप्त जीवनी हिंदी में

पूरा नामसृष्टि जयंत देशमुख
पिता का नामजयंत देशमुख
माता का नामसुनीता देशमुख
भाईएक नाम ज्ञात नहीं
जन्मदिन28 मार्च 1995
जन्म स्थानकस्तूरबा नगर भोपाल मध्य प्रदेश
आयु28 साल 2023
शैक्षिक योग्यताबीटेक केमिकल इंजीनियरिंग
कॉलेजलक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल मध्य प्रदेश
पदआईएएस अधिकारी
शादी23 अप्रैल 2022
पति का नामडॉक्टर नागार्जुन बी गौड़ा आईएएस
आईएएस रैंकिंग5th
मासिक आय₹78000 प्रति माह
कुल संपत्ति3000000 रूपए
Srushti jayant deshmukh Brief Boigraphy

IAS Srushti Jayant Deshmukh Family *परिवार*

सृष्टि जयंत देशमुख के परिवार मैं कुल 4 लोग हैं उनके माता-पिता और उनका एक छोटा भाई भी है। उनके पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर है और उनकी माता जी प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर स्थापित है।

IAS Srushti Jayant Deshmukh Family

Srushti Jayant Deshmukh Age

अभी वर्तमान में इनकी आयु 28 वर्ष (हो रही है 28 मार्च 2023 तक,)।

IAS सृष्टि जयंत देशमुख की शिक्षा

इन्होंने अपनी शिक्षा की शुरुआत (मध्य प्रदेश) के कारमेल कान्वेंट स्कूल, भेल भोपाल से की। और इन्होंने शुरुआत से ही पढ़ाई में फर्स्ट रैंक लाती रही। सृष्टि जयंत देशमुख ने 10 वीं कक्षा में 10 CGPA अंक प्राप्त की थी और 12वीं में इनका मार्क्स 93.4% था।

12 वीं कक्षा के बाद इन्होंने अपने निजी इंजीनियरिंग कॉलेज राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश से केमिकल इंजीनियरिंग में B.tech भी की है और साथ ही इन्होंने वर्ष 2014 से 2018 के बीच बीटेक के साथ-साथ स्नातक की तैयारी में भी सफलता हासिल की |

IAS सृष्टि जयंत जयंत देशमुख के पास NCC A सर्टिफिकेट भी है। स्कूल और कॉलेजों के समय में सृष्टि जयंत देशमुख वाद विवाद में भाग लिया करती थी। साथ ही वह स्काउट और गाइड का रोल भी निभाया करती थी।

Srushti Jayant Deshmukh husband

IAS सृष्टि जयंत देशमुख के पति अभी भी IAS officer डॅा नागार्जुन बी गौड़ा उर्फ अर्जुन गौड़ा है।

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का कॅरियर

सृष्टि जयंत देशमुख ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद ही भोपाल से Upsc की परीक्षा की तैयारी में लग गई और अपने मेहनत और लगन से उन्होंने पहली ही प्रयास में पूरे देश भर में 5 वी रैंक को प्राप्त किया। लड़कियों में वह सबसे पली रैंक पर थी।

सृष्टि जयंत की पहली पोस्टिंग एमपी के डिंडोरी में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई। वो मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में अनुमंडल पदाधिकारी के पोस्ट पर कार्यरत है। 2018 बैच की सृष्टि आईएएस अधिकारी है।

यह भी पढे :-

जुबिन नौटियाल जीवन परिचय | Jubin Nautiyal Biography

srushti jayant deshmukh husband

IAS Srushti Jayant Deshmukh Marksheet

वर्ष 2018 के बैच की आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख ने यूपीएससी की परीक्षा में कुल 2025 अंकों में से 1068 अंक प्राप्त कर पूरे देश में पांचवी रैंक हासिल की थी।

सृष्टि का ऑप्शनल पेपर समाजशास्त्र था। उन्होंने UPSC परीक्षा में सभी विषय में निम्नलिखित अंक प्राप्त किए थे। जो इस प्रकार है : –

Essay (निबंध) Paper- l113
General Studies- l (सामान्य अध्ययन) Paper- ll120
General Studies- ll (सामान्य अध्ययन) Paper- lll111
General Studies- lll (सामान्य अध्ययन) Paper- lV115
General Studies- lV (सामान्य अध्ययन) Paper- V124
Optional- l (Sociology- समाजशास्त्र) Paper- Vl162
Optional- ll (Sociology- समाजशास्त्र) Paper- Vll150
Written Total (कुल लिखित)895
Personality Test (व्यक्तित्व परीक्षण)173
Final Total 1068
srushti jayant deshmukh marksheet

IAS Srushti Jayant Deshmukh Marriage *विवाह*

सृष्टि जयंत देशमुख ने आईएएस डॉ नागार्जुन गौड़ा से 23 अप्रैल 2022 को विवाह किया था।

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA)के ट्रेनिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। यहीं से इन दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगी और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों विवाह के लिए राजी हुए और 23 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी कर ली।

IAS Srushti jayant deshmukh FAQs

Q- श्रुति जयंत देशमुख कौन है

A- 2018 बैच की आईएएस ऑफिसर है श्रुति जयंत देशमुख

Q- srushti jayant deshmukh age

A- श्रुति जयंत देशमुख का उम्र सन 2023 तक 28 वर्ष है

Q- srushti jayant deshmukh husband

A- श्रुति जयंत देशमुख के पति का नाम अर्जुन गौड़ा है वह भी एक आईएएस ऑफिसर है

Leave a Comment