पलक मुच्छल की जीवनी | Palak Muchhal Biography जाने बिस्तार से

भारतीय पार्श्व गायिका और गीतकार Palak Muchhal मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की रहने वाली है । जो की 4 साल की उम्र से ही गायकी को अपना प्रोफेशन मानकर गायकी की दुनिया में अपना करियर बनाने का मन बना लिया । Palak Muchhal गायकी के साथ-साथ उन गरीब बच्चों के लिए भी दुआए और धन जुटाना का काम किया जो बच्चे दिल के मरीज थे। और उनका सफल इलाज भी करवाया।

पलक मुच्छल का जन्म इंदौर के एक मध्यवर्गी मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनकी माता अमित मुच्छल एक ग्रहणी है और उनके पिता राजकुमार मुच्छल एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करते हैं। उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम पलाश मुच्छल है, वह भी गायक ही है। शिक्षा की बात करें तो पलक मुच्छल ने बिकम की डिग्री ले रखी है। तो फ्रेंड्स आज के इस लेख में Palak Muchhal Biography यानी पलक मुच्छल की जीवनी के बारे में विस्तार से जानेंगे ।

पलक मुच्छल की जीवनी | Palak Muchhal Biography

पलक मुच्छल की जीवनी | Palak Muchhal Biography

पलक मुच्छल का जन्म 30 मार्च 1992 को भारत के मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक मध्यवर्गी मारवाड़ी राजकुमार मुच्छल के घर हुआ था। पलक मुच्छल की माता का नाम अमिता मुच्छल है। तो वही उनका एक छोटा भाई भी है। जिसका नाम पलाश मुछाल है। यह भी पेशे से एक गायक ही है, जो की देश और देश से बाहर जाकर दिल के मरीज गरीब बच्चों के लिए धन इकट्ठा कर उनका इलाज करवाने का काम करते हैं।

भारतीय पार्श्व गायिका पलक मुच्छल और उनका छोटा भाई गायक पलाश मुच्छल भारत तथा विदेशों में जाकर सार्वजनिक मंच पर गाने गाकर हृदय रोग से पीड़ित गरीब बच्चों के लिए धन इकट्ठा करने का काम करते हैं। गायकी के साथ-साथ समाज सेवा के प्रति उनके लगन को देखते हुए इनका नाम “गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड” तथा “लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड” में दर्ज है। इनको भारत सरकार और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने कई पुरस्कारों से सम्मानित कर इनका मान और स्वाभिमान बढ़ाया।

सन 2011 में पलक ने हिंदी फिल्मों में पार्श्व गायिका के रूप में पदार्पण किया। “एक था टाइगर”, “आशिक 2” और “एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” के गाने के लिए खासकर काफी सराहना हुई।महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी का एक गाना कौन तुम्हें यूं प्यार करेगा को सुनने के बाद दो प्रेमियों के मन को काफी सुकून मिलता है।

Palak Muchhal Family

Palak Muchhal Family

पलक मुच्छल के परिवार में कुल चार लोग हैं उनकी माता अमिता मुच्छल जो की ग्रहणी है घर का काम संभालती है। पिता राजकुमार मुच्छल जो यह एक निजी कंपनी में लेखाकार का काम करते हैं। और उनका छोटा भाई है पलाश मुच्छल । पलाश मुच्छल भी गायक है ये भी अपनी बहन पलक मुच्छल का बखूबी साथ देते हैं और उनके ही नक्शे कदम पर चलते हैं।

Palak muchhal brief biography

नामपलक मुच्छल
निक नामपलक
पिता का नामराजकुमार मुच्छल
माता का नाम अमिता मुच्छल
भाई का नामपलाश मुच्छल
पति का नाममिथुन शर्मा
Boyfriend का नाम मिथुन शर्मा
पेशा गायिका, गीतकार
जन्म 30 मार्च 1992 इंदौर मध्यप्रदेश
जन्म स्थान इंदौर मध्यप्रदेश
लंबाईलगभग 5 फूट 4 इंच
वजनलगभग 50kg
धर्म हिंदू
जातिमहेश्वरी मारवाड़ी
राशि(zodiac sign)मेष राशि (aries)
शिक्षाb. com डिग्री
स्कूलिंग श्री अग्रसेन विद्यालय इंदौर
College ज्ञात नहीं
महीने की कमाई 7लाख 50 हजार लगभग
सालाना कमाई 90लाख लगभग
कुल संपत्ति12 करोड़ 30 लाख लगभग
पहला गानादमादम (2011)
Palak muchhal brief biography

जुबिन नौटियाल जीवन परिचय | Jubin Nautiyal Biography

Palak Muchhal गायकी का जुनून

Palak Muchhal
  • महज 4 साल के उम्र में ही पलक मुच्छल ने कल्याण जी आनंद जी के एक लिटिल स्टार युवा गायको के समूह में सदस्य बन गई।
  • पलक मुच्छल का बचपन से ही यह सपना था कि वह बड़ी होकर बॉलीवुड गायिका बने और उन्होंने अपने सपने को सरकार भी किया।
  • इनका गाने का जुनून आगे चलकर समाज सेवा में भी जुट गया और यह हृदय रोगी बच्चों के ऑपरेशन के लिए धन इकट्ठा करने का भी काम किया
  • पलक मुच्छल केवल एक ही भाषा नहीं बल्कि अलग-अलग 17 भाषाओं में गाना गा सकती हैं और गाया भी है ।17 अलग-अलग भाषाएं कुछ इस प्रकार हैं: हिंदी, संस्कृत, गुजराती, असमिया, ओड़िआ, बंगाली, राजस्थानी, पंजाबी, मराठी, भोजपुरी, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, तेलुगू, तमिल एवं सिंधी भाषा शामिल है।

Palak Muchhal Husband कौन है ?

पलक मुच्छल के पति म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा है।

palak muchhal age कितनी है ?

पलक मुच्छल की उम्र 31वर्ष (30 मार्च 2023 तक) हो चुकी है।

palak muchhal wedding कब हुई ?

Palak Muchhal Husband,palak muchhal wedding

पलक मुच्छल ने 6 नवंबर 2022 को म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के सॉन्ग शादी रचा ली। दोनों ने कई फिल्मी गाने एक साथ किए हैं दोनों एक दूसरे को 9 साल से जानते थे और अंत में दोनों ने अपने परिवार की सहमति से शादी कर ली।

Palak muchhal brother कौन है ?

पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल है। ये भी पेशे से गायक ही है। पलाश मुच्छल भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को डेट करते हैं।

palak muchhal born place कहां है ?

पलक मुच्छल का जन्म भारत का ही एक राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक महेश्वरी मारवाड़ी मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। इनका जन्म 30 मार्च 1992 को हुआ था।

IAS Srushti Jayant Deshmukh Boigraphy in Hindi | आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय

palak muchhal करियर

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मी पलक मुच्छल बचपन से ही गायकी को अपना प्रोफेशन मानती रही। महज चार साल के ही उम्र में उन्होंने कल्याण जी आनंद जी के लिटिल स्टार युवा गायको के समूह में शामिल हो गई और वहीं से अपनी गायिकी को निखारा।

आगे चलकर उन्होंने गायकी के साथ-साथ समाज सेवा में भी खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छोटी उम्र से ही दिल के मरीज गरीब बच्चों के ऑपरेशन के लिए धन जुटाने का काम शुरू कर दिया। इस काम में उनका छोटा भाई पलाश मुच्छल ने भी इनका खूब साथ दिया।

पलक मुच्छल 2013 तक तकरीबन ढाई करोड़ रुपए खर्च कर 572 गरीब दिल के मरीज बच्चों की जान बचा चुकी थी।

पलक मुच्छल ने बॉलीवुड में सन 2011 में बॉलीवुड में गाना गाना शुरू कर दिया यहां भी इनके गाने की खूब प्रशंसा हुई।

Palak muchhal Social media Link

Youtube click here
Facebookclick here
Instagramclick here
Twitterclick here
Palak muchhal Social media Link

palak muchhal education

पलक मुच्छल इंदौर से ही बीकॉम की डिग्री ले चुकी है जबकि अपनी स्कूली शिक्षा वहीं से श्री अग्रसेन विद्यालय से पूरी की है।

Palak muchhal brother

palak muchhal सामाजिक योगदान

  • 1999 में भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध के दौरान पलक मुच्छल महज 7 साल की थी। तब उन्होंने इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिवार के लिए धन जुटाने का काम किया। उस समय पलक मुच्छल ने तकरीबन एक सप्ताह तक इंदौर के दुकानों में गाना गया।
  • 1999 में ही उड़ीसा में चक्रवात से प्रभावित पीड़ित परिवारों के लिए धन जुटाने का काम किया।
  • गरीब बच्चों को ट्रेन के डिब्बे को साफ करते देख पलक मुच्छल ने यह निर्णय ले लिया कि अब वह अपने आवाज को दूसरों की मदद करने के लिए अपयोग करेंगी ।
  • जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित लोकेश के इलाज के लिए उनके शिक्षकों ने पलक मुच्छल और उनके माता-पिता से मिलकर चैरिटी शो के लिए अनुरोध किया । लोकेश के पिता बहुत गरीब थे वह अपने बच्चों की दिल की सर्जरी नहीं कर सकते थे।
  • पलक मुच्छल के माता-पिता इस शो के लिए राजी हो गए और उन्होंने शो करने के लिए स्ट्रीट वेंडर को ही मंच बनाकर शो करवाया और करीब 51 हजार रुपए सर्जरी के लिए इकट्ठा कर लिए।
  • पलक मुच्छल की इस कार्य और सामाजिक सेवा की प्रशंसा टेलीविजन पर खूब हुई। इसी को देखते हुए बेंगलुरु के एक डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी ने लोकेश का ऑपरेशन मुफ्त में कराने के लिए कहा।
  • इसके बाद पालक के माता-पिता ने अखबारों में विज्ञापन दिया की लोकेश जैसे किसी भी दिल के मरीज बच्चों के ऑपरेशन के लिए इस धन का उपयोग किया जाएगा। इसके बाद पलक मुच्छल के माता-पिता से करीब 33 बच्चों के अभिभावको ने मुलाकात की
  • palak muchhal और उनका भाई पलाश मच्छर अब समाज सेवा में जुट गए। और दिल के मरीज बच्चों के ऑपरेशन के लिए धन इकट्ठा करने का निर्णय ले लिया।
  • अंततः दिसंबर 2006 में अपने पलक मुच्छल हार्ट फाउंडेशन के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपए का धन इकट्ठा कर लिया था जिससे तकरीबन 234 बच्चों के दिल का ऑपरेशन किया गया।
  • पैसों की कमी की वजह से दिल के मरीज बच्चों का इलाज ना रुके इसके लिए पलक मुच्छल हर संभव प्रयास करती रहती है।
  • सन 2011 में पलक मुच्छल ने हिंदी फिल्मों में पार्श्व गायिका के रूप में गाना गाना शुरू कर दिया । पर उनका हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की मदद करने का अभियान रुक नहीं उन्होंने इसे जारी रखा।
  • इनके इनके जैसा ही सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए समाज में प्रेरणा देने के लिए पलक मुच्छल के जीवन पर एक अध्याय पाठ्यपुस्तक में शामिल किया गया।

यह भी पढ़े:-

जुबिन नौटियाल जीवन परिचय | Jubin Nautiyal Biography

कौन है Manish Kashyap, क्यों है इतने चर्चे, क्यों जाना पड़ा जेल, आइए जानते हैं पूरा डिटेल !

कौन है Rinku Singh ? जो पहले कोचिंग सेंटर में पोछा लगाता था। खुद 9वी पास है और अब KKR को मैच जीता रहा है।

bageshwar dham balaji | बागेश्वर धाम बालाजी की सच्चाई क्या है ?

IAS Srushti Jayant Deshmukh Boigraphy in Hindi | आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय

पलक मुच्छल से जुड़े कुछ प्रश्न

प्रश्न- पलक मुच्छल का जन्म कहां हुआ है?

उत्तर- पलक मुच्छल का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मध्यवर्गीय महेश्वरी मारवाड़ी के घर हुआ था।

प्रश्न- पलक मुच्छल की एज कितनी है?

उत्तर- 31 वर्ष (30 मार्च 2023 तक)

प्रश्न- पलक मुच्छल के पति का क्या नाम है?

उत्तर- पलक मुच्छल के पति का नाम मिथुन शर्मा है।

प्रश्न- पलक मुच्छल के भाई का क्या नाम है?

उत्तर- पलक मुच्छल के भाई का नाम प्लस मचल है

प्रश्न- पलक मुच्छल की शादी कब हुई?

उत्तर- पलक मुच्छल की शादी 6 नवंबर 2022 को मुंबई में मिथुन शर्मा के साथ हुई है

Leave a Comment