Agneepath Yojana 2022 Details in hindi

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने 14 जून 2022 मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अग्निपथ योजना का ऐलान किया था इस योजना के तहत 4 साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा जिन्हें अग्निवीर के नाम से भी जाना जाएगा | जब वे नौकरी से मुक्त होंगे तो उन्हें सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा |

Agneepath Yojana 2022

इस देश के लाखों युवा अपनी काबिलियत अपना जुनून अपना हिम्मत दिखाने को लालायित रहते हैं वह भारतीय सेना में शामिल होकर सरहद पर दुश्मनों को धूल चटाने और उनकी औकात दिखाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, ऐसे युवाओं को भारत सरकार अग्निपथ योजना के तहत अपने सपने को सच करने का मौका दे रही है | Agneepath Yojana 2022 के तहत भारत के तीनों सेनाओं जल सेना थल सेना और वायुसेना में 46000 अग्निवीरों को भर्ती किया जाएगा | इनका कार्यकाल 4 साल का होगा उसके बाद इन्हें रिटायर कर दिया जाएगा |

Agneepath Yojana 2022 Details in hindi

Agneepath Yojana का मुख्य उद्देश्य

भारत के वो हर युवा जो भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखते हैं उनके सपनों को साकार करने के लिए ही अग्निपथ योजना को शुरु किया गया है, साथ ही साथ इस योजना के तहत देश की सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी । अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुए अग्निवीरो को हाई स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वह प्रशिक्षित और अनुशासित बन सकेंगे । यह योजना देश के बेरोजगारी दर को भी घटाने में कारगर साबित होगी । देश के युवा इस योजना के संचालन से सशक्त तथा आत्मनिर्भर बन सकेंगे साथ ही साथ जवानों की औसतन उम्र घटकर 26 साल हो जाएगी ।

Agneepath Yojana 2022 हाइलाइट

योजना का नाम
अग्निपथ योजना
किसने शुरू कीभारत सरकार ने
लाभार्थीभारतीय युवा
आधिकारिक वेबसाइटअभी लंच नहीं की गई
न्यूनतम आयु17.5 वर्ष
अधिकतम आयु21 वर्ष (23 वर्ष केवल पहले साल के लिए)
योजना आरंभ साल2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना का उद्देश्यभारतीय युवा सेना भर्ती
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

रिटायरमेंट के बाद मिलेगा 11.71 लाख

अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती हुए अग्निवीरों को अपना 4 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 11.71 लाख की एकमुश्त रकम दी जाएगी, जो कि पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी सरकार द्वारा उस पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लिया जाएगा | रिटायरमेंट के बाद भी सशक्त बालों से अग्नि वीरों को सहायता प्रदान की जाएगी | इसके अलावा कारपोरेट कंपनियां भी ऐसे प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवाओं को नौकरी देने में दिलचस्पी दिखा रही है

अग्निवीरों को कितना मिलेगा वेतन

पहले साल में अग्निवीरों को न्यूनतम ₹30000 प्रति माह की सैलरी दी जाएगी जिसमें से 30% यानी कि ₹9000 pf फंड में डाल दिया जाएगा | अग्निवीरों को सब काट छाट के ₹21000 प्रति माह प्रदान की जाएगी | उनके पीएफ फंड में सरकार के तरफ से भी ₹9000 का अंशदान किया जाएगा | तथा चौथे साल में अधिकतम ₹40000 प्रतिमा के हिसाब से सैलरी दिया जाएगा | सरकार हर साल अग्निवीरो के वेतन में 10% की वृद्धि करेगी

प्रतिमाह मिलने वाला वेतन एवं पीएफ में कंट्रीब्यूशन

साल मसिक सैलरी हाथ में वेतनअग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान 30%भारत सरकार द्वारा कॉर्पस फंड में योगदान
पहला वर्ष300002100090009000
दूसरा वर्ष330002310099009900
तीसरा वर्ष36500255801095010950
चौथा वर्ष40000280001200012000
4 साल बाद कॉर्पस फंड में कुल योगदानRs 5.02 lakhRs 5.02 lakh

अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया

  • सेना द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर ही अग्निवीरो को चयन किया जाएगा।
  • मेरिट लिस्ट को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, साक्षरता आदि के आधार पर तैयार किया जाएगा।
  • अग्निवीरों को high skill training देकर कर वायु सेना मैं मौका दिया जाएगा |
  • अग्निवीरों को नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, aircraft आदि पर तैनात किया जाएगा।
  • पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत अग्निवीरों का selection किया जाएगा |
  • अग्निवीर को सभी चिकित्सा पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

Agneepath Yojana 2022 PDF

अग्निपथ योजना के अंतर्गत होने वाली भर्तियां

सेना का प्रकारपहले साल से दूसरे सालतीसरे सालचौथे साल
भारतीय जल सेना300030003000
भारतीय थल सेना400004500050,000
भारतीय वायु सेना350044005300

अग्नीपथ योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • भारत के ऐसे युवा जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनका सपना पूरा होगा |
  • नौ सेना, थल सेना और वायु सेना में इस योजना के माध्यम से भारी संख्या में भर्तियां होगी |
  • यह योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी।
  • देश की सुरक्षा को भी इस योजना के संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा।
  • नौजवानों के जीवन में सुधार होगा |
  • देश के युवा सशक्त एवं आत्म निर्भर बनेंगे |
  • तीनों सेना के chief द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस योजना को आरंभ करने से पहले योजना का projection भी भेज दिया गया था।
  • 14 June 2022 को सरकार द्वारा इस योजना को launch करने का निर्णय लिया गया।
  • अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा।
  • यह भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जाएगी।
  • अग्नीपथ योजना के अंतर्गत सैनिकों को 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी।
अग्निपथ योजना की पात्रता
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का उम्र पहले वर्ष 17.5 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए |
  • आवेदक 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • आवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

अग्निपथ योजना आवेदन कैसे करें ?

अग्नीपथ योजना में आवेदन करने या ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें | भारत में लगभग पूरे देश में अग्नीपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है उसके बावजूद भी भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत पहली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है भारतीय सेना का गाना है जो लोग इस सूचना का विरोध कर रहे हैं तथा उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज है ब्लू अग्निवीर बनने के हकदार नहीं है |

वापस नहीं होगा अग्नीपथ योजना

भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह साफ कर दिया है की अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा | सेना ने कहा सशक्त बालों की उम्र बढ़ती जा रही है जो की चिंता का विषय है सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना लाने का फैसला लिया है | सेना के प्रमुखो ने साफ कह दिया जो लोग उपद्रवी है ,इस योजना के विरूध प्रदर्शन कर रहे हैं, आगजनी कर रहे हैं, सरकारी संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं वह सेना के लायक नहीं | सेना का मतलब सशक्त और अनुशासन होता है |

कब से शुरू होगा आवेदन

पहले साल का पहला आवेदन 24 जून 2022 से शुरू हो जाएगा जो युवा इक्छुक है इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे जिसके लिए सरकार ने एक वेबसाइट भी लंच कर दिया है |

joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदक का आवेदन कर सकते हैं | अगले महीने 24 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी | दिसंबर में अग्नि वीरों का पहला बैच वायु सेना में शामिल हो जाएगा | 30 दिसंबर से इस मैच का परीक्षण भी आरंभ कर दिया जाएगा | नौसेना के तरफ से भी अग्निपथ योजना में भर्ती होने का विवरण जून तक जारी कर दिया जाएगा | चुने गए अग्नि वीरों का पहला बैच 19 नवंबर को प्रशिक्षण संस्थानों में रिपोर्ट करेगा |

Leave a Comment