PM kisan yojana बड़ी अपडेट | अगर नहीं करवाई ekyc तो करना होगा पैसा वापस |

PM kisan yojana,पीएम किसान योजना,PM kisan ekyc,पीएम किसान ईकेआईसी,PM kisan yojana Update,पीएम किसान योजना अपडेट,PM Kisan Yojana Next Installment,पीएम किसान योजना अगला किस्त

pm kisan ,pm kisan saman nidhi

PM kisan yojana बड़ी अपडेट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानो को जून महीने से 31 अगस्त तक यानी कुल 3 महीने का टाइम दिया गया था, अपना ई-केवाईसी कंप्लीट करवाने के लिए लेकिन 1831 लाख किसानों ने अपना ऑनलाइन ईकेवाईसी नहीं करवाया | इससे जुड़े सरकार ने एक बड़ी अपडेट निकाली है | जो किसान 31 अगस्त 2022 तक अपना ई केवाईसी कंपलीट नहीं करवाते हैं उन किसानों को जितने भी 2000 के किस्त मिले हैं सरकार को वापस करनी होगी | प्रदेश में 21फीसदी ऐसे किसान हैं जिन्होंने अपना ईकेवाईसी कंप्लीट नहीं करवाएंगे हैं ऐसे किसानों को सरकार फर्जी किसान मान रही है ईकेवाईसी पुरा नहीं करवाने वाले किसान के लिए एक खाता नंबर जारी किया गया है उसी खाता पर अपना इंस्टॉलमेंट यानी जितने पैसे उनको मिले हैं वह वापस करने होंगे |

पीएम किसान ekyc कैसे करें ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ईकेवाईसी कैसे करवाएं इस के लिए मैंने एक डिटेल पोस्ट लिख रखी है यदि आप उसे पढ़ना चाहे तो Click Here पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

ईकेवाईसी नहीं हुआ तो करना होगा पैसा वापस |

नई अपडेट के अनुसार सरकार ने जून से 31 अगस्त तक सभी किसानों को ई केवाईसी कंप्लीट करवाने का आदेश दिया था लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जो अभी तक अपना ईकेवाईसी नहीं करवा पाए हैं वैसे किसानों के लिए सरकार ने नया अपडेट जारी किया सरकार का कहना है जो किसान ईकेवाईसी नहीं करवाए हैं उन किसानों को पूरे के पूरे किस्त वापस करना होगा |

नीचे एक मैसेज डाल रहा हूं जिसमें आपको जिस खाता नंबर पर पैसा वापस करना है वह खाता नंबर दिखेगा | कब तक ईकेवाईसी पूरा करवाना है वह आपको मिलेगा | किन किसानों को पैसा वापस करना है वह भी उस मैसेज में स्पष्ट लिखा हुआ है ,आप इस मैसेज को ध्यान पूर्वक पढ़ ले |

pm kisan saman nidhi yojna
पीएम किसान सम्मान निधि योजना पैसा वापसी डीटेल्स

इस मैसेज को https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ से लिया गया है | यदि आप बिहार से बाहर के हैं तो आपको अपने राज्य के agriculture site पर विजिट करना है यहां आपको एक पॉपअप सो होगा जिसमें आपको आपके स्टेट का अकाउंट नंबर मिल जाएगा जहां से आप पैसा वापस कर सकते हैं यदि आप अमान्य है |

Leave a Comment