ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड,Australia vs New Zealand,स्मिथ ने एंपायर को बोला नो बॉल है,स्टीव स्मिथ को पता था कि अगली बॉल ‘नो बॉल’ होगी,एरोन फिंच का आखिरी वनडे
स्टीव स्मिथ को पता था कि अगली बॉल ‘नो बॉल’ होगी
केर्न्स (ऑस्ट्रेलिया):ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केर्न्स में खेला जा रहा है टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत कुछ ठीक-ठाक नहीं रहे और उसने महज 16 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी ने टीम को 267 तक पहुंचाया लाबुसचग्ने ने स्टीव का अच्छा खासा साथ दिया और उन्होंने भी अर्धशतकीय पारी खेली विकेटकीपर एलेक्स केरी ने 43 गेंदों में 42 रन की पारी खेल टीम को अच्छा सहयोग दिया उसके बाद 12 बॉल में ताबड़तोड़ दो चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाने वाले ग्रीन ने टीम को अच्छा योगदान दिया लेकिन इन सबसे ज्यादा चर्चित वह एक बॉल थी जिस बॉल को स्टीव स्मिथ ने पहले ही नो बॉल बता दिया था और उस पर छक्का भी लगाया था |
स्मिथ ने एंपायर को बोला नो बॉल है
न्यूजीलैंड अच्छी गेंदबाजी कर रहा था, स्टीव स्मिथ को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिल रहा था | 38 वा ओवर डालने के लिए जिमी निशाम आए, उन्होंने 38 वे ओवर की दूसरी गेंद स्मिथ को डाली, स्मिथ को पहले से पता था ये नो बॉल होने वाली है, उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर निकल कर जोरदार छक्का लगाया और सबको हैरान करने वाला इशारा करने लगे | वह एंपायर को बताने लगे फ्री हिट दीजिए नो बॉल है |अंपायर सोच में पड़ गए , गेंदबाज ने न तो वह ओवर स्टेप किया है और ना ही गेंद कमर से ऊंची है | स्मिथ फ्री हिट का इशारा कर रहे है | की बाउंड्री पर पांच खिलाड़ी फिल्डिंग कर रहे हैं, जबकि 11 से 40 ओवर के बीच केवल चार ही खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर रहते हैं | अब एंपायर को यह मानना पड़ा और फ्री हिट का इशारा करना पड़ा |
पांच खिलाड़ी थे बाउंड्री लाइन पर
वनडे मैच के नियमानुसार 11 से 40 ओवरों के बीच केवल चार खिलाड़ी ही बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर सकते हैं लेकिन न्यूजीलैंड ने 5 फिल्डरों को बाउंड्री लाइन पर लगा दिया था | स्मिथ जब भी मैदान पर बैटिंग करने के लिए आते है वो फील्डर पर बराबर नजर बनाये रहते है |उनकी फील्डिंग स्टीव स्मिथ पहले ही गिन चुके थे | 38 वे ओवर के दूसरी गेंद पर जोरदार छक्का लगाया | छक्का लगाने के बाद अंपायर को उंगली से गिन कर बताने लगे की बाउंड्री लाइन पर 5 फील्डर है | अम्पायर को अंततः यह मानना पड़ा कि ये गेंद नो बॉल है और फ्री हिट भी दिया | फ्री हिट का स्मिथ कुछ फायदा भी नहीं उठा पाए | उस गेंद पर एक भी रन नहीं बना |
स्मिथ ने जड़ा 12 वनडे शतक
स्टीव स्मिथ ने वनडे करियर का 12 शतक लगाया | 11 सितम्बर को केर्न्स के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रनो की शतकीय पारी खेली | इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस और भारत के राहुल द्रविण की शतक की बराबरी कर ली | स्मिथ ने करीब दो साल वनडे मैच में शतक लगाया है | उन्होंने पिछला शतक नवम्बर 2020 भारत के खिलाफ लगाया था |
लाबुसेन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए की शतकीय साझेदारी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कुछ खास नहीं कर सके | महज 16 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे | वनडे कैरियर का अपना आखिरी मैच खेल रहे कप्तान एरोन फिंच ने भी केवल 5 रन ही बना पाए ,टीम सऊदी की गेंद पर बोल्ड हो गए उसके बाद लाबुसेन और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा खेला और तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की | इसमें लाबुसेन ने 78 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली इनके आउट होने के बाद चौथे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई यह साझेदारी स्टीव स्मिथ और एलेक्स केरी के बीच हुई कैरी ने नवाद 42 रन बनाए | स्मिथ के आउट होने के बाद कैमरून ग्रीन ताबड़तोड़ 12 गेंद नाबाद 25 रन बनाए |