T20 world cup 2022 ind vs pak: विराट ने खेला ऐतिहासिक पारी ,आखिरी ओवर में बनाने थे 16 रन,एक बॉल में बने 11 रन,आखिरी के 3 ओवर भारत के लिए खास
T20 world cup 2022 ind vs pak: वैसे तो सबको पता है भारत और पाकिस्तान जब आमने-सामने होता है तो मैच का रोमांच अपने चरम सीमा पर होता है, इस रोमांच का लुफ्त केवल भारत और पाकिस्तान के लोग ही नहीं उठाते बल्कि पूरी दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का लुफ्त उठाते रहते हैं | बिल्कुल कुछ ऐसा ही T20 world cup 2022 ind vs pak के बीच हुए मुकाबले में देखा गया एक समय ऐसा लग रहा था पाकिस्तान इस मैच में मजबूत स्थिति में है और इस मैच को जीत भी सकता है लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फेरने वाले वाले भारत के हनुमान विराट कोहली ने उड़ान भरी और पाकिस्तान को रौद डाला | आखिरकार भारत ने इस मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया और T20 वर्ल्ड कप 2002 के अपने पहले मुकाबले में जीत कर भरतीय दर्शको को दिवाली का तोहफा दिया |
ind vs pak: विराट कोहली का विराट प्रदर्शन
भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से जब भी आमने सामने होता है तब विराट कोहली का विराट प्रदर्शन होता है | कुछ ऐसा ही T20 वर्ल्ड कप 2022 के इस मुकाबले में देखने को मिला | भारत की स्थिति नाजुक हो चुकी थी केवल 31 रन पर भारत के 4 खिलाड़ी आउट हो चुके थे तब विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जिम्मेवारी अपने कंधों पर ली और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, जिसमें सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली का रहा वह अंत तक मैदान पर डटे रहे और भारतीय टीम को दिवाली का तोहफा दिया |
विराट और पांड्या की शतकीय साझेदारी की बदौलत जीता भारत
पाकिस्तान से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की स्थिति बेहद खराब हो चुकी थी सातवें ओवर की पहली गेंद तक भारत सिर्फ 31 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा चुका था तब विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जिम्मेवारी अपने कंधों पर ली और क्रीज पर डटे रहे दोनों ने संभलकर खेला और भारत का स्कोर 10 ओवर में 44 तक ले गए अभी भारत को बहुत लंबा रास्ता तय करना था अब केवल 60 गेंदों में 116 रन बनाने थे 10 वे ओवर के बाद कोहली और पंड्या ने अपना गियर बदला और अटैकिंग शुरू कर दी | शादाब 11 वा ओवर करने के लिए आये इस ओवर में 1 चौके के साथ 9 रन दोनों बल्लेबाजों ने बनाए फिर 12 वे ओवर में नवाज को टारगेट बनाया और 3 छक्के लगाकर उस ऊपर से 20 रन जुटा लिये
यह भी पढ़े :- पांड्या की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, विनिंग सिक्सर को कार्तिक ने किया सलाम |
विराट ने खेला ऐतिहासिक पारी
भारतीय पारी एकदम से लड़खड़ा चुकी थी तब विराट ने मोर्चा संभाला और अंत तक क्रिच पर डटे रहे | भारत की जीत में विराट का अहम योगदान रहा उन्होंने केवल 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली इस पारी में विराट ने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए | विराट की इस पारी की सराहना पूरे देशवासी खूब करें यहां तक की गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी इस पारी के साथ-साथ टीम इंडिया की सराहना की विराट का प्रदर्शन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा कोई भी भारतवासी इस पल को इस पारी को भुला नहीं सकेंगे
आखिरी के 3 ओवर भारत के लिए खास
भारत को इस मैच को जीतने के लिए आखिरी के 3 ओवर में 48 रन बनाने थे उस वक्त क्रिच पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या मौजूद थे यहां से दोनों ने या मन बना लिया था किसी भी हाल में भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाना है और ऐसा ही होगा 18 ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया इस ओवर में 3 चौका लगाकर भारत ने 17 रन बटोरे | अब भारत को 2 ओवर में 31 रन बनाने थे 19 वा ओवर हरिस रउफ करने के लिए आए उन्होंने शुरू के 4 गेंदों में केवल 3 रन ही दिया अब भारत के ऊपर प्रेशर बहुत ज्यादा था भारत को अब इस मैच को जीतने के लिए 8 गेंदों में 28 रन बनाने थे तब विराट ने अपना विराट रूप दिखाया और 5 वे गेंद पर छक्का लगाया ,अब भारत को जीत के लिए 22 रन चाहिए था 7 गेंदों में, अगली गेंद पर भी कोहली का जोरदार प्रहार ,गेंद गिरी बाउंड्री लाइन के उस पार | अब भारत को जित के लिए 6 गेंदों में 16 रन की जरुरत थी |
आखिरी ओवर में बनाने थे 16 रन
आखरी ओवर सनसनी बन चुका था भारत को जित के लिए 6 गेंदों में 16 रन की आवश्यकता थी क्रिच पर थे विराट कोहली और हार्दिक पांड्या, मोहम्मद नवाज के हाथ में गेंद थी | पहली गेंद पर नवाज ने पांड्या को आउट कर दिया भारत को 5 गेंदों में 16 रन की आवश्यकता थी हार्दिक पांड्या का जगह लेने के लिए आए भारत के बेस्ट फिनिशर में से एक दिनेश कार्तिक, मोहम्मद नवाज ने दूसरी गेंद कार्तिक उडाली ,कार्तिक 1 रन लेकर स्ट्राइक स्टार कोहली को दे दी , तीसरी गेंद पर कोहली ने अच्छा शॉट लगाया पर केवल 2 रन ही मिले, अब भारत को केवल 3 गेंदों में 13 रन बनाने थे अगली गेंद पर कोहली ने जोरदार 6 लगाया और एम्पायर से नो बॉल का इशारा करने लगे ,इम्पायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया, अब भारत को 3 गेंदों में 6 रन की आवश्यकता थी, अगली बॉल भारत को मिला फ्री हिट ,नवाज ने इस को वाइड फेंक दी ,अब जित के लिए 3 गेंद 5 रन फ्री हिट अभी बरकरार, अगली गेंद नवाज़ ने कोहली को डाली ,कोहली ने इस पर जोरदार प्रहार किया पर बैट बॉल का कोई संपर्क नहीं हुआ और गेंद सीधे जाकर विकेट से टकराई और छिटक कर दूर चली गई इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन लिए ,अब भारत के लिए बेहद आसान हो चुका था इस मैच को जीतना |
कराकर पवेलियन भेज दिया | भारत को इस मैच को जितने के लिए 1 गेंद में 2 रन की अवश्यक्ता थी | कार्तिक का जगह लेने के लिए अश्विन आये | ओवर की आखरी गेंद नवाज़ ने अश्विन को डाली ,ये बॉल वाइड हो गई ,अब भारत को जित के लिए 1 बॉल में 1 रन बनानी थी | आखिरी बॉल पर एक रन लेकर अश्विन ने भारत को जित दिलाई
एक बॉल में बने 11 रन
T20 world cup 2022 ind vs pak: आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भला एक बॉल पर 11 रन कैसे बन सकता है बना है आइए इसे विस्तार से समझते हैं T20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान के साथ हो रहा था पाकिस्तान लगभग इस मैच में मजबूत पकड़ बना चुका था भारत को 6 गेंदों में 16 रन बनाने थे नवाज के हाथ में गेंद थी स्ट्राइक पर थे विराट कोहली ‘शुरू के 3 गेंदों में भारत को एक झटका भी लगा और केवल 2 रन बने’, चौथी गेंद विराट कोहली खेलने वाले थे यहां से जीत के लिए भारत को 3 बॉल में 13 रन बनाने थे लक्ष्य लग मुश्किल रहा था तब एक चमत्कार हुआ, चमत्कार कोहली ने किया ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने जोरदार शॉट खेलकर छक्का जड़ दिया यह बॉल नो बॉल करार दी गई | भारत को मुफ्त के 7 रन मिल गए | भारत को फ्री हिट मिल गया | फ्री हिट गेंद ,स्ट्राइक पर थे विराट, अगली बॉल वाइड हो गई ,फ्री हिट अब भी बरकार भारत को मुफ्त के मिले 8 रन ,अगली बॉल स्टंप पर लगी “चुकी फ्री हिट थी बैट्समैन को आउट नहीं दिया जा सकता था ” और छिटक कर दूर चली गयी इसी बिच बल्लेबाजों ने तीन रन भाग लिए | इस तरह 1 गेंद में 11 रन बना |
यह भी पढ़े :- Asia Cup 2022 final पाकिस्तान बनाम श्रीलंका | पाकिस्तान को धूल चटा कर श्रीलंका 6 वी बार बना एशिया का चैंपियन