कौन है Rinku Singh ? जो पहले कोचिंग सेंटर में पोछा लगाता था। खुद 9वी पास है और अब KKR को मैच जीता रहा है।

rinku singh biography

एक ऐसा क्रिकेट खिलाड़ी जो जून 2017 से IPL खेल रहा है, लेकिन उसे अब तक वह पहचान नहीं मिली जो पहचान 2023 के आईपीएल में मिली है । KKR vs GT के बीच खेले गए मैच के दौरान आखरी ओवर के आखिरी के 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर गुजरात के मुंह से जीत को छीनने वाला Rinku Singh ने सबका ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर लिया। गूगल पर लोग सर्च करने लगे । कौन है रिंकू सिंह कहां का रहने वाला है आज के इस पोस्ट में उसी रिंकू सिंह के बारे में जानने का प्रयास करेंगे जो Rinku Singh इस आईपीएल में केकेआर को आखिरी ओवर में आखरी गेंद पर दो-दो मैच जीता चुका है पहला मुकाबला गुजरात को उसके होम ग्राउंड पर ही यश दयाल के आखिरी के 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर । तो दूसरा मुकाबला पंजाब को कोलकाता के ईडन गार्डन में हराकर।

Table of Contents

कौन है Rinku Singh ?

जो सख्त KKR को आखिरी ओवर में आखिरी गेंद पर 2-2 मैच जीता दे, वो है Rinku Singh Shahrukh Khan जीसे कह दे जिस दिन तुम्हारी शादी होगी तुम्हारी शादी में नाच कर जाएंगे वो है रिंकू सिंह कुछ नहीं से जो बहुत कुछ बन गया वो है रिंकू सिंह जो दुनिया को प्रेरणा देता है कि यदि आपके अंदर हौसला है, कुछ करने की लगन है जज्बा है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। किसी जमाने में क्रिकेट खेलने की वजह से, अपने पिता के हाथों से मार खाया वो है रिंकू सिंह। सबसे बड़ी बात कभी भी जिस शख्स के लिए टीम इंडिया के लिए दरवाजे खुल सकते हैं वो है रिंकू सिंह । आइए जानते है रिंकू सिंह की बायोग्राफी क्या है।

rinku singh father and mother

Rinku Singh Biography

रिंकू सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था उनके पिताजी का नाम खनचंद्र सिंह है और उनके माता का नाम वीना देवी। रिंकू सिंह कुल 5 भाई-बहन है रिंकू सिंह अपने दो भाइयों से छोटे हैं यानी वह तीसरे नंबर है उनका एक भाई कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं। उनके दूसरे भाई ऑटो रिक्शा चलाते हैं और उनके पिताजी गैस सिलेंडर की कंपनी में वेंडर का काम करते थे Rinku Singh अपने पूरे परिवार के साथ गैस एजेंसी के गोदाम में ही एक कमरे के मकान में रहते थे। रिंकू के पिता महीने के 6 से 7000 तक कमा लेते थे इससे उनके घर का पूरा खर्चा नहीं चल पाता था तो उनके भाई भी तकरीबन इतना ही कमा कर घर का खर्चा चलाने में मदद करते थे।

रिंकु सिंह जिवन परिचय

पूरा नामरिंकू खानचंद्र जाट
उपनामरिंकू
पिताजी का नामखानचंद्र सिंह
माता जी का नामवीना देवी
जन्म12 अक्टूबर 1997
जन्म स्थानअलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत
जन्मदिन12 अक्टूबर
आयु/उम्र25 वर्ष
घरअलीगढ़
राज्यउत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
शिक्षा9वी पास
पेशाक्रिकेटर
नेटवर्थ (net worth)रु 5.70 करोड़
महीने की कमाईरु 5 लाख
साल की कमाईरु 60 लाख
रिंकु सिंह जिवन परिचय

Rinku Singh को कोचिंग सेंटर में पोंछा तक लगाना पड़ा

परिवार की आर्थिक तंगी की वजह से रिंकू सिंह केवल नौवीं तक पढ़ाई की और उनकी रूचि 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट में थी लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्हें उनके भाई ने एक कोचिंग सेंटर में पोछा लगाने का काम दिला दिया लेकिन Rinku Singh वहां ज्यादा दिन तक रुक नहीं पाए उनके पिताजी ने उन्हें डांटा भी और मारा भी कि कुछ कर लो ताकि कुछ पैसे मिल जाए फिर भी रिंकू सिंह को क्रिकेट से प्रेम था और पुनः वह क्रिकेट खेलने में लग गए

rinku singh, virat kohali, ms dhoni

रिंकू सिंह के पास क्लब में खेलने तक के पैसे नहीं थे

आर्थिक तंगी के कारण अपने पिता के साथ सिलेंडर ढोने के बावजूद भी उनके पास इतने पैसे नहीं हो पाते थे कि वह क्लब जाकर प्रैक्टिस करें या खेलें । उन्होंने बताया कि वह कार्ड बनवा कर सरकारी स्टेडियम में प्रैक्टिस करने जाते थे इनके पापा रिंकू सिंह के सपनों को नहीं जानते थे इसलिए वह रिंकू सिंह को क्रिकेट खेलने से मना करते थे कुछ काम करने की सलाह देते थे लेकिन इनके भाई और उनकी मां इन्हें सपोर्ट करती थी और उसका नतीजा आज रिंकू सिंह कहां से कहां है

रिंकू सिंह ने कहा जब टूर्नामेंट खेलने जा रहे थे तब इनकी मां ने एक दुकानदार से हजार रुपए उधार लेकर उनको दिए थे आज वह दिन याद करके रिंकू सिंह बोलते हैं कि हमें अपने पिता या उस वक्त से शिकायत नहीं है जिस परिस्थिति में मेरा परिवार था शायद कोई भी ऐसा ही करेगा

पहली बार पंजाब ने Rinku Singh को खरीदा था

IPL 2017 में punjab kings ने 10 लाख रुपए में रिंकू सिंह को अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वह पूरा सीजन रिंकू सिंह खिलाड़ियों को पानी पिलाते रहे। उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला उसके बाद मुंबई इंडियंस का ट्रायल था, जिसमें वह खेलने गए उस मैच में रिंकू सिंह ने 31 गेंद में 91 रन बनाए वहां भी उनका कुछ नहीं हुआ।

Rinku Singh IPL Price History

वर्षटीमनीलामी रकम
2017किंग्स इलेवन पंजाब10 लाख
2018कोलकाता नाइट राइडर्स80 लाख
2019कोलकाता नाइट राइडर्स80 लाख
2020कोलकाता नाइट राइडर्स80 लाख
2021कोलकाता नाइट राइडर्स 80 लाख
2022कोलकाता नाइट राइडर्स55 लाख
2023कोलकाता नाइट राइडर्स55 लाख
रिंकू सिंह आईपीएल प्राइस हिस्ट्री

IPL 2018 में कोलकाता ने रिंकू सिंह को ₹80 लाख में खरीदा

मुंबई इंडियंस के ट्रायल वाली पारी शायद कोलकाता को छू जाती है। उसके बाद कोलकाता का ऑडिशन होता है उसमें Rinku Singh का बेस प्राइस ₹20 लाख होता है रिंकू सिंह शायद ऐसा सोच रहे थे कि kolkata knight riders उनको बेस प्राइस में ही खरीद ले लेकिन केकेआर रिंकू सिंह की उम्मीद से ज्यादा प्राइस में खरीद लेती है। 80 लाख में जब केकेआर रिंकू सिंह को खरीदती है तब रिंकू सिंह हक्के बक्के रह जाते हैं।

Runku Singh, Shahrukh Khan

आईपीएल में बिकने से पहले रिंकू सिंह के घर पर ₹5 लाख का कर्जा था

रिंकू सिंह का यह कहना है कि जब वह आईपीएल 2017 में बिके उससे पहले उनके परिवार पर ₹5 लाख का कर्जा था इससे पहले वह घरेलू क्रिकेट खेलते थे रणजी ट्रॉफी खेलते थे उसमें जो उनको प्राइज मिलता था उससे उनके घर का खर्चा चलता था लेकिन आईपीएल में बिकने के बाद उनकी घर की स्थिति काफी सुधर गई और वह अब अच्छे मकान में रह रहे हैं।

रिंकू सिंह के पिताजी ने उनको कब सपोर्ट किया

रिंकू सिंह के पिताजी को रिंकू का क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था वह चाहते थे कि रिंकू पढ़ाई करें और कोई नौकरी कर ले, क्रिकेट खेलना छोड़ दे । लेकिन रिंकू का सपना कुछ अलग ही लेवल का था 2012 में दिल्ली में एक टूर्नामेंट खेला जा रहा था जिसमें रिंकू सिंह ने हिस्सा लिया और उस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे। मैन ऑफ द सीरीज में रिंकू सिंह को एक मोटरबाइक मिली जिस मोटरसाइकिल को रिंकू सिंह ने अपने पापा को गिफ्ट किया उस मैच को देखने उनके पिताजी भी वहां गए थे। तब से उनके पिताजी रिंकू सिंह को सपोर्ट करने लगे।

रिंकू सिंह को किया इन 2 लोगों ने सपोर्ट

रिंकू सिंह कहते हैं उनको आगे खेलने के लिए ना तो उनके पास पैसा था और ना ही उनके पास किट्स, कि वह आगे खेल पाए लेकिन उनको दो लोगों ने सपोर्ट किया। पहला उन के कोच मसूद अमिनी सर है उनको बड़ा सपोर्ट किया और उनको ट्रेनिंग दी, क्रिकेट की बारीकियां सिखाया।

दूसरे व्यक्ति मोहम्मद जीशान भैया, जिन्होंने इनको क्रिकेट किट दिलाया जिसके बाद वह यूपी में अंडर 16 ट्रायल में यह गए लेकिन वहां पर इनका सिलेक्शन नहीं हो पाया ।

क्रिकेट

कोच/मेंटरमसूद अमीनी, मोहम्मद जीशान
बल्लेबाजी शैलीबाएं हाथ से बल्लेबाजी
गेंदबाजी शैलीदाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी
पसंदीदा शॉटइंसाइड आउट
भूमिकामध्यक्रम में बल्लेबाजी
घरेलू टीमउत्तर प्रदेश
प्रमुख टीमेंउत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश अंडर-19, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स
इंटरनेशनल डेब्युअभी तक नहीं हुई
क्रिकेट शैली

रातों-रात हिट के पीछे 5 साल की तपस्या

गुजरात के खिलाफ अंतिम ओवर के 5 गेंदों पर 5 छक्का लगाने के बाद रातों-रात हिट होने के पीछे Rinku Singh की 5 साल से ज्यादा की तपस्या है। इससे पहले रिंकू सिंह 2017 में भी IPL में चुने गए थे, लेकिन IPL 2017 का पूरा सीजन उनको खेलने का मौका नहीं मिला 2018 में कोलकाता ने 80 लाख में उनको अपने टीम में शामिल कर लिया। IPL 2018 में भी रिंकू सिंह कुछ खास नहीं कर पाए हालांकि उनको चार-पांच मैच खेलने का मौका मिला था। IPL 2019 में वापस कोलकाता ने रिंकू सिंह को 80 लाख में रख लेती है तब से अब तक कोलकाता रिंकू सिंह को नहीं छोड़ा है लेकिन अब रिंकू सिंह का समय साथ दे रहा है और रिंकू सिंह ने खुद अपने मुंह से कहा कि शायद बुरे वक्त की भरपाई भगवान अब कर रहा है

कोलकाता में मिला परिवार की तरह माहौल

2021 में खेल के दौरान रिंकू सिंह के पैर में चोट लग गई थी वो खेल नहीं पा रहे थे तब कोलकाता टीम ने उन पर इन्वेस्ट किया उनका ऑपरेशन करवाया और रिंकू सिंह फिर दोबारा खेल में वापस आ गए तब से रिंकू सिंह खुद ही मानते हैं की कोलकाता टीम में उनको परिवार जैसा माहौल मिलता है कोलकाता की टीम उनको तब से अब तक रोके रखा।

अक्सर पुच्छे जाने वाले सवाल

प्रश्न- रिंकू सिंह कौन है ?

उत्तर- रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के युवा क्रिकेटर है।

प्रश्न- रिंकू सिंह का जन्म कब हुआ ?

उत्तर- रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ।

प्रश्न- रिंकू सिंह का घर कहां है ?

उत्तर- रिंकू सिंह का घर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में है।

रिंकू सिंह से जुड़ी जो भी जानकारी हमें इंटरनेट पर मिली, हमने आपके साथ साझा किया। आशा करते हैं कि रिंकू सिंह की जीवनी आपको पसंद आई होगी। यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगती है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि वह भी इस जानकारी से अवगत हो जाए।

Home Page : gyanfeast

Leave a Comment