जुबिन नौटियाल जीवन परिचय | Jubin Nautiyal Biography

जुबिन नौटियाल जीवन परिचय, शिक्षा, पत्नी, कैरियर, ऊंचाई, उम्र, धर्म, कुल संपत्ति, प्रेमिका, जन्मदिन, केश, पुरस्कार, विवाद, Jubin Nautiyal Biography in Hindi,Education, Wife, Career, height, age, religion, net worth, girlfriend, birthday, hairstyle, Awards, Controversy

जुबिन नौटियाल जीवन परिचय | Jubin Nautiyal Biography
जुबिन नौटियाल जीवन परिचय | Jubin Nautiyal Biography

युवा संगीत प्रेमियों के दिलो पर राज करने वाले जुबिन नौटियाल आज बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक बन चुके है
गायिकी के साथ साथ वो एक अच्छे संगीतकार और गीत के लेखक भी है |
जुबिन नौटियाल के लगभग सारे गाने आज के युवा पीढ़ी को बेहद पसंद आते है,
जुबिन नौटियाल ने “सोनाली केबल” का एक गाना “एक मुलाकात“से अपने करियर की शुरूआत की,
उन्हें बजरंगी भाईजान का एक गाना”जिंदगी कुछ तो बता ” से एक नई पहचान मिली
आज जुबिन नौटियाल किसी पहचान के मुहताज नहीं है, लेकिन इस मुकाम को पाना जुबी के लिए बहुत ही चुनौतीपर्ण रहा है |

Table of Contents

जुबिन नौटियाल जीवन परिचय | Jubin Nautiyal Biography

Jubin Nautiyal Personal Details | जुबिन नौटियाल व्यक्तिगत विवरण
Jubin Nautiyal Personal Details | जुबिन नौटियाल व्यक्तिगत विवरण
नाम (Name)जुबिन नौटियाल
उपनाम (Nick Name)जुबी
माता का नाम (Mother’s Name)नीना नौटियाल (व्यवसाई )
पिता का नाम (Father’s Name)राम शरण नौटियाल (व्यवसाई और राजनीतिज्ञ)
भाई (Brother)ग्यात नही
बहन (Sister)दो (नाम ग्यात नाही)
जन्मदिन (Date of Birth)14 जून 1989
जन्म स्थान (Birth Place)देहरादून, उत्तराखंड, भारत
उम्र (Age)33 साल (14 जून 2022 तक )
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)स्नातक
स्कूल (School)St. Joseph Academy, Dehradun, Uttarakhand
Welham Boys School, Dehradun, Uttarakhand
कॉलेज (College )मीठीबाई कॉलेज, मुंबई, महाराष्ट्र
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast )सरोला ब्राह्मण
लम्बाई (Height)6 फीट 3 इंच
वजन (Weight)89 Kg ( लगभग )
शरीर का आकार (Body Shape)Chest: 42 inches Waist: 34 inches Biceps: 14 inches
पेशा (Profession)गायक, गीतकार,संगीतकार
वैवाहिक स्थिति (marital status)अभी तक शादी नही हुई
राशि (Zodiac)मिथुन राशि
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)देहरादून, उत्तराखंड, भारत
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग( Hair Colorकाला
अवॉर्ड्स (Awards)इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड्स बेस्ट सिंगर 2017
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड
फ़िल्म- बजरंगी भाईजान (2016)
पहला गाना (Debut Song )“एक मुलाकात” फिल्म- सोनाली केबल ( 2014 )
सालाना कमाई (Yearly Income)7-8 करोड़
संपत्ति (Net Worth ) करीब 16 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपए 120 करोड़
पसंदीदा ( favorites )
भोजन (Food)मटन बिरयानी (Mutton Biryani)
अभिनेता (Actor)Hrithik Roshan, Salman Khan
संगीतकार/गायक (Musician/Singer)Arijit Singh, A.R Rahman, Rahat Fateh Ali Khan,Mohammed Rafi, Kishor Kumar, Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Alka Yagnik
निर्देशक (Director)महेश भट्ट (Mahesh Bhatt)
जुबिन नौटियाल जीवन परिचय | Jubin Nautiyal Biography


Jubin Nautiyal Personal Details | जुबिन नौटियाल व्यक्तिगत विवरण

Jubin Nautiyal Mother
Jubin Nautiyal Mother

जुबिन नौटियाल उत्तराखण्ड के देहरादून के है , उनका जन्म 14 जून 1989 को हुवा | उनके पिता “रामशरण नौटियाल” पेशे से एक व्यवसाई और राजनीतिज्ञ है, उनकी माता “नीना नौटियाल” भी एक व्यवसाई है साथ में एक गृहणी भी है | जुबिन नौटियाल के पिताजी को संगीत से बहुत लगाव था , वो अक्शर रेडिओ पर गाने सुनते रहते थे ,इसी वजह से जुबीन जब केवल 4 साल के थे तब से ही उनको संगीत से लगाव हो गया ।

Jubin Nautiyal Education | जुबिन नौटियाल की शिक्षा

जुबिन नौटियाल ने 8 वी क्लास तक की पढाई सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून, उत्तराखंड (St. Joseph Academy, Dehradun, Uttarakhand) इसके आगे उन्होंने “वेलहम बॉयज़ स्कूल (Welham Boys’ School)” में अपना एडमिशन करवा लिया |
जुबिन नौटियाल हायर एजुकेशन के लिए मुंबई आ गए , यहाँ उन्होंने “मीठीबाई कॉलेज” में दाखिला ले लिया और आगे की पढाई शुरू कर दी |

जुबिन नौटियाल की पत्नी | Jubin Nautiyal Wife

जुबिन नौटियाल की अभी तक शादी नहीं हुई है

जुबिन नौटियाल की प्रेमिका | jubin nautiyal girlfriend

जुबिन नौटियाल की प्रेमिका | jubin nautiyal girlfriend
जुबिन नौटियाल की प्रेमिका | jubin nautiyal girlfriend

जुबी की गर्लफ्रेंड का नाम निकिता दत्ता (Nikita Dutta) है, वो उनकी अच्छी दोस्त है |

जुबिन नौटियाल का उम्र | jubin nautiyal age

33 साल (14 जून 2022 तक )

जुबिन नौटियाल का हाइट | jubin nautiyal height

6 फीट 3 इंच, सेंटीमीटर में (191 cm )

जुबिन नौटियाल का करियर | Jubin Nautiyal Career

जुबिन नौटियाल के कैरियर के हीरो उनके पिता जी है, उनको गाने सुंनने का बड़ा शौक था ,वो अक्सर रेडिओ पर गाना सुना करते थे,जुबिन नौटियाल बचपन में अपने पिता के साथ गाना सुनते थे | जुबिन जब 4 साल के थे तभी से उनको गाने का शौक हो गया | उन्होंने अपनी 12 वी की पढाई संगीत से की ,वहीं पर जुबिन ने गिटार और हारमोनियम आदि बजाना सीखा, साथ ही संगीत इवेंट में भी जाने लगे |

बॉलीवुड में गाने का सपना को पूरा करने के लिए जुबिन नौटियाल मुंबई चले आये ,यहाँ पर उन्होंने ने “मीठीबाई कॉलेज” में दाखिला लिया | यहाँ पर भी जुबिन छोटे बड़े इवेंट्स में जाने लगे इसी बीच उनकी मुलाकात ए आर रहमान से हुई | जुबिन का गाना सुनने के ए आर रहमान ने उनको अपनी गायकी पर और मेहनत करने की सलाह दी ,जुबिन ने उनकी बातो को आदर्श की तरह मानकर तैयारी शुरू कर दी |

2011 में म्यूजिक रियालिटी शो ” एक्स फैक्टर ” में जुबिन ने भाग लिया, यहाँ उनके गाने को सुनने के बाद दर्शक वन्स मोर- वन्स मोर करने लगे लेकिन जॉजिस्ट ने उनको रिजेक्ट कर दिया, वो शिर्ष 20 में अपना जगह नहीं बना पाए , इसके बाद भी उन्होंने हौसला नहीं हारा और प्रयास जारी रखा |

2014 में उन्हें फिल्म –सोनाली केबल में गाने का मौका मिला, उन्होंने इस फिल्म का एक गाना ” एक मुलाकात ” से बॉलीवुड में अपनी कैरियर की शुरुआत की,इसी साल “मेहरबानी” गाना फिल्म ” द शैकीन ” के लिए गाया |

हिंदी गानो के आलावा वो तमिल, तेलुगु, कन्नड और बंगाली गाने भी गाने लगे , 2017 में आयी काबिल फिल्म के मुख्य गायक जुबिन नौटियाल ही थे |

यह भी पढे :-

IAS Srushti Jayant Deshmukh Boigraphy in Hindi | आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय


जुबिन नौटियाल का नेट वर्थ | jubin nautiyal net worth

जुबिन नौटियाल नेट वर्थ करीब 16 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपए 120 करोड़ है


जुबिन नौटियाल के पिता | jubin nautiyal father

राम शरण नौटियाल (व्यवसाई और राजनीतिज्ञ)

राम शरण नौटियाल पेशे से एक ब्यापारी और राजनीतिज्ञ है,राम शरण नौटियाल पहले कांग्रेस पार्टी में थे लेकिन अभी वो भाजपा में है, हाल ही में इन्होने भाजपा के टिकट पर देहरादून जिले से चुनाव लड़े और हार भी गए |

जुबिन नौटियाल का जन्मदिन | jubin nautiyal birthday

14 जून 1989, दिन- बृहस्पतिवार

जुबिन नौटियाल का पहला गाना | jubin nautiyal first song

“एक मुलाकात” फिल्म- सोनाली केबल ( 2014 )

जुबिन नौटियाल के हिट गाने | jubin nautiyal hit songs

तुम ही आना ( फिल्म – मरजावां )

जिंदगी कुछ तो बता ( फिल्म – बजरंगी भाईजान )

मेहरबानी ( फिल्म – द शौकीन )

तुझे कितना चाहें और ( फिल्म – कबीर सिंह )

फिर मुलाकात ( फिल्म – चीट इंडिया )

दिल गलती कर बैठा ( जुबिन नौटियाल )

आँख उठी ( जुबिन नौटियाल )

मस्त नजरो से ( जुबिन नौटियाल )

जुबिन नौटियाल की पत्नी | Jubin Nautiyal Wife
जुबिन नौटियाल की पत्नी | Jubin Nautiyal Wife


जुबिन नौटियाल के सोशल लिंक्स | jubin nautiyal social links

जुबिन नौटियाल के कुछ सोशल मिडिया के लिंक |

Instagram link Click Here
Facebook linkClick Here
Twitter linkClick Here
Youtube linkClick Here
जुबिन नौटियाल के कुछ सोशल मिडिया के लिंक |


जुबिन नौटियाल पुरस्कार | Jubin Nautiyal Awards

फिल्म ( Film )गाना ( Song )साल ( Year )पुरस्कार ( Awards )विजेता ( Winner )
शेरशाह ( Shershaah )रतां लंबियां ( Raataan Lambiyan )2022IIFA अवार्ड सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक – पुरुष ( IIFA Award Best Playback Singer – Male )जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal )
शेरशाह ( Shershaah )रतां लंबियां ( Raataan Lambiyan )2022फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक – पुरुष (Filmfare Award Best Playback Singer – Male )जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal )
लूट गए2022मिर्ची म्यूजिक पुरस्कार – सुनने वालो के इक्छा परजुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal )
शेरशाह ( Shershaah )रतां लंबियां ( Raataan Lambiyan )2021एफओआई ऑनलाइन पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक – पुरुष ( FOI Online Award Best Playback Singer – Male )जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal )
तू सूरज मैं सांझ पियाजी ( Tu Sooraj Main Saanjh Piyaji )2017भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ गायक ( Indian Television Academy Award Best Singer )जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal )
बजरंगी भाईजानजिंदगी कुछ तो बता2016मिर्ची म्यूजिक पुरस्कार – क्रिटिक्स अवार्ड एल्बम ऑफ द ईयरजुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal )
जुबिन नौटियाल पुरस्कार | Jubin Nautiyal Awards


जुबिन नौटियाल प्रेरणा | Jubin Nautiyal Inspiration

किसी सेलिब्रेटी या सफल ब्यक्ति को देखने के बाद हमें अक्सर ऐसा लगता है,की शायद वो ब्यक्ति बड़ी ही आसानी से इस मुकाम को हासिल किया होगा, लेकिन ऐसा नहीं है इस मुकाम को पाना बहुत ही कठिन और संघर्षपूर्ण होता है | जिसने हार नहीं मानी वो सिकंदर है |

जुबिन नौटियाल का कैरियर भी संघर्ष से भरा था ए आर रहमान की सलाह पर कड़ी मेहनत करने के बाद जब जुबिन को ऐसा लगा की अब हमें किसी कम्पटिशन में हिस्सा लेना चाहिए , तब उन्होंने एक्स फेक्टर में ऑडिसन दिया लेकिन वहाँ उन्हें नाकामयाबी मिली, उन्हें टॉप 20 से बाहर कर दिया गया, लेकिन जुबिन ने हार नहीं मानी, उन्होंने और मेहनत की और आज वो इस मुकाम पर है |

जुबिन नौटियाल को किसने किया था रिजेक्ट

एक्स फेक्टर में सोनू निगम ने जुबिन को ना बोल दिया, संजय लीला भंसाली ने और मेहनत करने की सलाह दी थी, तो वहीं श्रेया घोसाल ने जुबिन को पास कर दिया था |

Jubin Nautiyal Latest Songs

बना शराबी ( फिल्म – गोबिंदा नाम मेरा )

तुम सामने आये ( जुबिन नौटियाल )

दिल जिससे जिन्दा है ( फिल्म – मीट ब्रोस )

साथ हम रहें ( फिल्म – दृश्यम 2 )

मेरे घर राम आये हैं ( जुबिन नौटियाल )

हानिया वे ( फिल्म – थैंक गॉड )

मानिके ( फिल्म – थैंक गॉड )

मेरी माई ( जुबिन नौटियाल )

तुम बनके हवा ( फिल्म – धोखा राउंड द कार्नर )

मीठी मीठी ( जुबिन नौटियाल )

कोई ना कोई नाता है ( फिल्म – प्रेम गीत 3 )

बरसात हो जाये ( जुबिन नौटियाल )

नया प्यार नया एहसास ( फिल्म – मिडल क्लास लव )

तेरी गलियों से ( जुबिन नौटियाल )

पारासिटामोल ( फिल्म – गुडलक जेरी )

फैक्ट

  • जुबिन नौटियाल मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्टर है
  • यह राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज है और डिस्क थ्रो और शॉटपुट में जिला स्तर के एथलीट्स है
  • उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बिना गिटार के एक पल भी नहीं रह सकते हैं
  • का संगीत से 4 साल की उम्र से ही लगाव हो गया था
  • वह आठ प्रकार के बाद्ययंत्र बजा सकते हैं जैसे कि गिटार, हारमोनियम, बांसुरी, प्यानो, ड्रम इत्यादि
  • उनके फैंटेंसी को मिलेनियल्स के नाम से जाना जाता है उनका उपनाम जुबी है
  • दिलचस्प बात तो यह है कि वह अपना बाल कटवाने के लिए शैलून नहीं जाते, वो खुद अपना बाल काट लेते है
  • स्कूलिंग के दौरान एक दिन जूबी ने अपनी नई स्कूल ड्रेस को आग लगा दी थी, क्योंकि वो इमोशनली अपनी पुरानी स्कूल ड्रेस को ज्यादा पसंद करते थे

जुबिन नौटियाल विवाद | Jubin Nautiyal Controversy

जुबिन नौटियाल एक ऐसे विवाद में फंस गए थे कि उनके ही चाहने वाले उन्हें देशद्रोही कहने लगे |

जुबिन नौटियाल विवाद | Jubin Nautiyal Controversy
जुबिन नौटियाल विवाद | Jubin Nautiyal Controversy

नेटीजेंस ने यह दावा किया की जुबिन का सम्बन्ध एक कथित अपराधी से है,उसका नाम जय सिंह, रिपोर्टर का यह कहना था कि जुबिन के यूएस कॉन्सर्ट के आयोजक जय सिंह, ड्रग्स तस्करी और वीडियो चोरी के मामलों में मिले हुवे अपराधी थे | यह भी आरोप लगा कि जय सिंह, पंजाब में प्रतिबंधित खालिस्तान समूह का हिस्सा है, कैलिफोर्निया के फेरमोंट गुरुद्वारे से आए खालिस्तानियों को नगद सहायता प्रदान करता है।

Arrest Jubin Nautiyal ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था, तब जुबिन ने एक समाचार पोर्टल को बताया कि वह जय सिंह को नहीं जानते हैं,मैंने अगस्त में ही ह्यूस्टन में अपना संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया था,इस कार्यक्रम के लिए मेरे प्रमोटर हरिजिंदर सिंह से कंट्रैक्ट किया गया था | मुझे इस कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कुछ पता नहीं था | इस विवाद की वजह से मेरी माँ डिप्रेसन में है,इससे ज्यादा मुझे और कुछ नहीं कहना है | इस खबर को एक पेड ट्विटर थ्रेड से ली गई थी, किसी ने मुझसे पूछा तक नहीं और मुझे देशद्रोही कहने लगे |

यह भी पढे :-

कौन है Rinku Singh ? जो पहले कोचिंग सेंटर में पोछा लगाता था। खुद 9वी पास है और अब KKR को मैच जीता रहा है।

कौन है Manish Kashyap, क्यों है इतने चर्चे, क्यों जाना पड़ा जेल, आइए जानते हैं पूरा डिटेल !

FAQ

jubin nautiyal kaun hai

जुबिन नौतियाल एक भारतिय प्लेबैक सिंगर है

jubin nautiyal religion

हिन्दू

jubin nautiyal height in feet

6 फीट 3 इंच

jubin nautiyal age

33 साल (14 जून 2022 तक )

jubin nautiyal girlfriend

निकिता दत्ता (Nikita Dutta)

jubin nautiyal wife

अभी तक शादी नहीं हुई

Leave a Comment