Pakistan vs Zimbabwe:रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हारा पाकिस्तान, सेमीफाइनल में प्रवेश करना हुआ मुश्किल,pak vs zim t20
T20 World Cup 2022: ग्रुप 2 के एक अन्य मैच में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया है टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए | जवाब में पाकिस्तान ने इस छोटे से लक्ष्य को हासिल न कर सका और इस मैच को 1 रन से हार गया | पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मे लगातार अपना दूसरा मैच गांव आ चुका है अब उसका सेमीफाइनल में जगह बनाना काफी मुश्किल हो चुका है आगे पाकिस्तान को तीन मैच और खेलने हैं लगातार तीनों मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान की मुश्किले है कम नहीं होगी |
Pakistan vs Zimbabwe:जिम्बाबे को हल्के में लेना पाकिस्तान को पड़ा भारी
शायद पाकिस्तान को ऐसा लग रहा था कि की जिम्बाबे छोटी टीम है | पाकिस्तान इस मैच को आसानी से जीत जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिंबाब्वे को हल्के में लेना पाकिस्तान को भारी पड़ गया | इतना छोटे स्कोर बनाने के बाद भी जिंबाब्वे ने इस मैच को रोमांचक बना दिया और आखिरी ओवर के आखिरी गेंद तक इस मैच को ले गए तथा पाकिस्तान जिंबाब्वे द्वारा दिए गए छोटे से लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका और इस मैच को 1 रन से हर गया | जिंबाब्वे ने एक मिसाल कायम कर दिया है और बता दिया है “ये क्रिकेट है बॉस किसी भी टीम को हल्के में लेना बहुत महंगा पड़ सकता है” शायद पाकिस्तान ऐसी गलती ना करता तो उसके साथ ऐसा ना होता
Pakistan vs Zimbabwe Highlights
जिम्बाबे की बैटिंग
Pakistan vs Zimbabwe: जिंबाब्वे के कप्तान Craig Ervine ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया यह फैसला कुछ हद तक सही दिख रहा था जिंबाब्वे के ओपनर Craig Ervine और Madhevere ने अच्छा खेल दिखाया और 5 ओवर में 42 रन बना दिए तब ऐसा लग रहा था जिम्बाबे एक सम्मान जनक स्कोर बनाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ
इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद Milton Shumba और Sean Williams ने मिलकर एक अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ने की कोशिश की लेकिन शादाब खान ने Milton Shumba को कट एंड बोल्ड कर आउट कर दिया और जिंबाब्वे का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन हो गया
Sean Williams और Raza ने यहां से जिंबाब्वे को एक अच्छा स्कोर तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पाकिस्तान ने 95 के ही स्कोर पर जिंबाब्वे के 4 खिलाड़ियों को आउट कर जिंबाब्वे की कमर ही तोड़ डाली अब जिम्बाबे का स्कोर 14.4 ओवर में 95 -7 विकेट हो चुका था पाकिस्तान की तरफ से बढ़िया गेंदबाजी हुई | जिंबाब्वे को निर्धारित 20 ओवर में 130 रन पर है रोक दिया
पाकिस्तान की बॉलिंग
पाकिस्तान की तरफ से वसीम जूनियर ने जिंबाब्वे के 4 खिलाड़ियों को आउट किया | उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया | शादाब खान ने अच्छी गेंदबाजी की और जिंबाब्वे के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा | शादाब अपने अपने चारों पर में 23 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट की किया | पाकिस्तान के तरफ से हरिश रउफ ने भी बढ़िया गेंदबाजी की उन्होंने अपने चारों पर एक मेडेन के साथ 12 रन दिए | उन्हें केवल एक ही विकेट से संतोष करना पड़ा
पाकिस्तान की बैटिंग
131 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत काफी खराब रही पाकिस्तान ने महज 13 रन पर ही अपना पहला विकेट बाबर आजम 4 (9)के रूप में गवा दिया | मोहम्मद रिजवान 14 (16) ने पारी को संभालने की कोशिश की कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और अपना विकेट गवां बैठेगा फिर इफ्तिखार अहमद 5 (10) तुरंत आउट हो गया पाकिस्तान अपना 3 विकेट सिर्फ 36 रन के स्कोर पर गवां चुका था |
शान मसूद 44 (38 ) और शादाब खान 17 (14) ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और खेल में वापस ला खड़ा किया ,लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान दोबारा दबाव में आ गया | मोहम्मद नवाज 22 (18)और वसीम जूनियर 12 (13) इस मैच को अंत तक ले गया लेकिन फिर भी पाकिस्तान इस मैच को 1 रन से हार गया
जिम्बाबे की बॉलिंग
t 20 फार्मेट में 130 जैसे छोटे लक्ष्य को बचाना गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होती है जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए पाकिस्तान को 129 पर ही रोक दिया, जिससे जिम्बाब्वे ने यह मैच 1 रन से जीत लिया। जिम्बाबे के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सिकंदर राजा रहे ,उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 खिलाडीयों को आउट किया | Brad Evans ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 खिलियो को पबेलियन का रास्ता दिखाया |
जिम्बाबे के सबसे ज्यादा प्रभावशाली गेंदबाज Blessing Muzarabani ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 1 खिलाडी को आउट किया