सभी किसानो के लिये राहत भरी खबर निकल कर सामने आई है , जैसा कि आप सभी को पता था कि 31 मार्च 2022 से पहले सभी किसान भाइयो को Pm Kisan ekyc update करवा लेना था लेकिन पीएम किसान की साइट सही तरीके से काम नहीं करने की वजह से बहुत सारी किसान भाइयों का ईकेवाईसी पूरा नहीं हो सका | लेकिन अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है सरकार ने इस तिथि को बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दी है , अब सभी किसान भाई 31 मई 2022 तक या उससे पहले अपना पीएम किसान ईकेवाईसी अपडेट करवा सकते है ।
pm kisan kyc documents ?
Pm Kisan ekyc update करवाने के लिए आपको केवल दो ही documents लगेंगे पहला आधार कार्ड और दूसरा वैलिड मोबाइल नंबर | मोबाइल नंबर जरूरी इसलिए है क्योंकि e-kyc करते वक्त आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर pm kisan samman nidhi yojana की तरफ से आपको एक otp मिलता है उस ओटीपी को pm kisan samman nidhi पर सबमिट करना होता है ओटीपी सबमिट किए बिना आपका ekyc का प्रोसेस आगे नहीं जाएगा |
pm kisan kyc otp | ओटीपी से ekyc कैसे करें ?
यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो आप ओटीपी के माध्यम से अपना Pm Kisan ekyc update करवा सकते हैं, otp ओटीपी के माध्यम से ekyc ईकेवाईसी कैसे किया जाता है इसके बारे में डिटेल पोस्ट मैंने इस वेबसाइट पर डाला हुआ है आप चाहे तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं |
फिंगर लगाकर ई केवाईसी कैसे करें ?
यदि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तब आपको अपना अंगूठा लगाकर Pm Kisan ekyc update पीएम किसान ई केवाईसी अपडेट करानी पड़ेगी इसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर आधार कार्ड और एक वैलिड मोबाइल नंबर (मोबाइल के साथ) जाना पड़ेगा , वहां पर आपका Pm Kisan ekyc पूरा कर दिया जाएगा । अंगूठा finger लगाकर ईकेवाईसी कैसे किया जाता है इसके बारे में भी मेरी वेबसाइट पर एक पोस्ट है आप चाहे तो उस पोस्ट को दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
ईकेवाईसी क्यों जरूरी है ?
भारत सरकार अपने सभी किसानों की मौजूदगी जानना चाहती है इसीलिए आपको अपना केवाईसी अपडेट कराना बहुत जरूरी है | यदि किसी कारण बस आप अपना Pm Kisan ekyc update नहीं करवा पाते हैं तो आपको गैरहाजिर माना जाएगा और हर 4 महीने पर आने वाला 2000 का किस्त रोक दिया जाएगा , इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है तो हर हाल में 31 मई 2022 से पहले पहले अपना ईकेवाईसी जरूर पूरा करवा ले |
यदि आप pm kisan samman nidhi yojana पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कंटिन्यू लेना चाहते हैं तो अब आपको हर साल अपना ई केवाईसी अपडेट करवाना जरुरी है ।