पांड्या की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, विनिंग सिक्सर को कार्तिक ने किया सलाम |

भारत बनाम पाकिस्तान, india v/s pakistan ,भारत v/s पाकिस्तान, ind v/s pak,भारत पाकिस्तान, bharat pakistan ,भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया

भारत बनाम पाकिस्तान, india v/s pakistan ,भारत v/s पाकिस्तान, ind v/s pak,भारत पाकिस्तान, bharat pakistan ,भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया

भारत की रोमनचक जीत

एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया | वही जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या ने पहले गेंद से जलवा दिखाते हुए पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, उसके बाद बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने चार चौके और एक छक्का भी लगाया | ये छक्का बड़े ही काम का था क्योंकि यही छक्का विनिंग छक्का था 20 ओवर के चौथे गेंद पर जब पांड्या ने यह विनिंग छक्का लगाया तब दिनेश कार्तिक ने मैदान पर ही अपना सर झुका कर हार्दिक पांड्या को सलाम किया |

हाइलाइट्स

भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रहे पारी के तीसरे ओवर में भुनेश्वर कुमार ने बाबर आजम 10(9)को पवेलियन का रास्ता दिखाया उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 15 रन था फिर छठे ओवर आवेश खान ने फखर जमान 10(6)को पवेलियन का रास्ता दिखाया तब पाकिस्तान का स्कोर 42 रन 2 विकेट था इसके बाद इफ्तखार अहमद और मोहम्मद रिजवान 43(42)ने पारी को संभालने की कोशिश की कुछ अच्छे शॉट लगाए और पाकिस्तान का स्कोर 87 तक पहुँच गया 13 ओवर की पहले ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने इफ्तखार अहमद 28(22)को आउट करके पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया अब से पाकिस्तान का कोई भी बैट्समैन अच्छा स्कोर नहीं कर पाया पाकिस्तान के पिछले कर्म के बल्लेबाज हरीश रूफ 13(7)और s dahani 16(6)ने कुछ अच्छे शॉट खेल कर पाकिस्तान के स्कोर को 147 तक पहुंचाया | पाकिस्तान पूरा 20 ओवर भी नहीं खेल सका एक गेंद पहले ही पाकिस्तान 147 के स्कोर पर ऑल आउट हो गया |

asiya cup ,bharat v/s pakistan

147 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही भारतीय पारी का स्कोर केवल एक रन था तब नसीम शाह ने केएल राहुल 0(1) के रूप में भारत को पहला झटका दिया केएल राहुल बिना रन बनाए पवेलियन वापस लौट गए | रोहित और कोहली ने कुछ अच्छे शॉट खेले और भारत का स्कोर 50 तक पहुंचाया ,बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में रोहित शर्मा 12(18)भी नवाज को अपना विकेट दे बैठे | उनके आउट होते ही विराट कोहली 35(34)भी कुछ ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 53 के स्कोर पर नवाज ने इनको आउट कर पवेलियन भेज दिया | 89 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव 18(18)नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए | अब भारत की स्थिति नाजुक हो चुकी थी, तब हार्दिक पांड्या 33(17)और रविंद्र जडेजा 35(29)ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ कुछ अच्छे शॉट लगाए | मैच धीरे-धीरे पाकिस्तान के गिरफ्त में जा चुका था लेकिन पंड्या और जडेजा ने अपनी शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान की पलडे से खींचकर अपनी झोली में डाल दिया और भारत इस मैच को 5 विकेट से जीत गया |

भुनेश्वर कुमार झटके 4 विकेट

भुनेश्वर कुमार अपने 4 ओवर के स्पेल में अच्छी गेंदबाजी की और पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा भुवनेश्वर का पहला शिकार बाबर आजम बने जिन्होंने 9 पर केवल 10 रन ही बना सके, फिर शादाब खान को 10 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया | तीसरा विकेट आसिफ अली के रूप में भुवनेश्वर को मिला जिसे सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा चौथे विकेट के रूप में नसीम शाह को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा | 4-26-4

रबिन्द्र जडेजा का जलवा

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा बैटिंग करने के लिए आए और सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए सूर्यकुमार यादव ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 14 ओवर में 18 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हो गए फिर हार्दिक पांड्या रविंद्र जडेजा ने मिलकर अपना जलवा दिखाया और पाकिस्तान को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में धुल चटाया | अपनी पारी में जडेजा ने 29 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए |

hardik pandya ,india

मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या

इस मैच का हीरो हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया बैट और बॉल दोनों से पाकिस्तान को जोरदार झटका दिया ,जिसे पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा | पहले गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या 4-25-3 ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया ,उसके बाद जब बैटिंग की बारी आई तब भारतीय पारी पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी थी | हार्दिक पांड्या ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी को केवल संभाला ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के मुंह में हाथ डालकर मैच को भी निकाला और भारत को एक शानदार जीत दिलाई पांड्या ने अपनी इस शानदार पारी में 17 बॉल में नाबाद 33 रन बनाए जिसमें उन्होंने चार चौके और एक विनिंग छक्का लगाया जिसके कायल हो गए दिनेश कार्तिक और उन्हें सर झुका कर नमस्कार किया |

Leave a Comment