शिवम मावी ने कमाल का प्रदर्शन किया है | उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही श्रीलंका को धूल चटा दी, शिवम मावी के कमाल की गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया | भारत टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आया और निर्धारित 20 ओवर में 162 बनाए, जीत के लिए 163 रन बनाने थे, श्रीलंका इस लक्ष्य को नहीं पा सका 160 के स्कोर पर उसके सारे खिलाड़ी आउट हो गए और भारत इस रोमांचक मुकाबले को 2 रन से जीत लिया, इस जीत में सबसे बड़ा योगदान शिवम मावी का रहा, उन्होंने अपने इंटरनेशनल कैरियर के पहले मुकाबले में 4 ओवर में 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा |
शिवम मावी को 6 साल तक इंतजार करना पड़ा
शिवम मावी को अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में डेब्यू करने के लिए 6 साल तक इंतजार करना पड़ा, इसी बीच वो कई बार इंजर्ड भी हुवे, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का अपना सपना पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत करते रहे आखिरकार उन्हें भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए t20 के पहले मुकाबले में उनको डेब्यू करने का मौका मिला, इस मैच को भारत ने 2 रन से जीत लिया इसके बाद शिवम मावी से इंटरव्यू में मुकाबले के बारे में पूछा गया उन्होंने बताया की अंडर-19 वर्ल्ड कप और आईपीएल अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा | उन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया और विरोधी टीम को धूल चटाने में कामयाब रहे, अपना अंतरराष्ट्रीय मुकाबला शायद कभी भुला नहीं पाएंगे, भारतीय टीम ने उनको जीत का तोहफा दिया है |
भारतीय टीम ने 2023 की शुरुआत जीत से की है
भारतीय टीम साल की शुरुआत जीत से की है | भारत 2023 का पहला शृंखला श्रीलंका के साथ खेल रहा है, जिसका पहला मुकाबला जीत कर साल की शुरुआत भारत ने जीत से की है | लेकिन दुख की बात यह है कि भारत आजकल अपना हर मुकाबला रोमांचक बनाते जा रहा है, भारतीय टीम कमजोर होती जा रही है, भारतीय खेल प्रेमियों के लिए सही नहीं है, भारत को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए और विरोधियों को अपना दम दिखाना चाहिए, तब भारत का हर क्रिकेट प्रेमी को भारतीय टीम को अपना प्यार दुलार देने में गर्व महसूस होगा |
2 खिलाड़ियों ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए साल के पहले मुकाबले में भारत के दो खिलाड़ियों ने अपने t20 अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल और दूसरा युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी है | इन दोनों ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का आगाज किया | शिवम मावी तो अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना हुनर पूरे देशवासियों के साथ-साथ पुरे बिश्व को दिखाने में कामयाब रहे, लेकिन शुभमन गिल की अंतरराष्ट्रीय शुरुआत कुछ खास नहीं रहा, उन्होंने केवल सात रन ही बनाया और आउट हो गये
डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने के बावजूद नहीं मिला मैन ऑफ द मैच
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में शिवम मावी के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी उनको मैन ऑफ द मैच नहीं दिया गया | इस मैच में शिवम मावी ने अपने 4 ओवर में 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया था | ये मैच शिवम मावी का T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला मुकाबला था
मैन ऑफ द मैच का खिताब दीपक हुड्डा को दिया गया, क्योंकि उन्होंने विकट परिस्थिति में आकर एक अच्छी पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए | उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसके कारण भारत 162 रन का स्कोर कर पाया उनका साथ अक्षर पटेल ने बखूबी निभाया और एक अच्छी साझेदारी भी की |