bageshwar dham balaji | बागेश्वर धाम बालाजी की सच्चाई क्या है ?

आज कल लोग bageshwar dham balaji मंदिर, Bageshwar Dham Chhatarpur, bageshwar dham kahan per hai,bageshwar dham address, bageshwar dham maharaj गुगल मे लिखकर सर्च करते है, इन सबका जबाब इस लेख मे मिलेगा ।

bageshwar dham balaji
bageshwar dham balaji

bageshwar dham balaji मंदिर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थलो मे से एक माना जाता है। bageshwar dham मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रिय भक्त श्री हनुमान जी विराजमान है । ऐसा कहा जाता है, जो भी श्रद्धालु बागेश्वर धाम सरकार में अपना अर्जी लेकर आते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है । बागेश्वर धाम बालाजी के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी है, यहां पर आए समस्त श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान बागेश्वर महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी करतेे हैं । बागेश्वर धाम बालाजी की सच्चाई क्या हैैै आज इस पोस्ट जानने का प्रयास करेंगेे ।

bageshwar dham balaji | बागेश्वर धाम बालाजी की सच्चाई क्या है ?

bageshwar dham balaji मंदिर आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है, ऐसा इसलिए है क्योंकि आजकल इंटरनेट का जमाना है ऐसा कहा जाता है बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर बहुत पुराने समय से ही लोगों के समस्याओं का समाधान करता आ रहा है लेकिन संसाधन ना होने के कारण लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच नहीं पाती थी, लेकिन आजकल इंटरनेट के जमाने के कारण बागेश्वर धाम बालाजी की सच्चाई को से लोग हो रहे हैं यहां पर जो भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं उनकी मनोकामना को पूर्ण किया जाता है ऐसा कहा जाता है । यदि आप भी किसी समस्या से जूझ रहे हैं और आपको निवारण चाहिए तो सबसे पहले आपको बागेश्वर धाम में अर्जित लगाने पड़ेगी , उसके बाद आपको एक टोकन दिया जाएगा उसी टोकन के सहायता से यहां के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी आपके समस्या का निवारण करेंगे और आपको मार्गदर्शन देंगे ।

Bageshwar Dham Chhatarpur Overview

स्थान का नामBageshwar Dham Sarkar Chhatarpur
भगवान का नामश्री राम के प्रिय भक्त श्री हनुमान जी
महाराज का नामबागेश्वर महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी
मंत्रओम बागेश्वर नमः
समितिबागेश्वर धाम कमेटी
राज्यमध्य प्रदेश
जिलाछतरपुर
बागेश्वर धाम पताGarha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India-471105
bageshwar dham sarkar locationGoogle Map Bageshwar Dham Click Here
bageshwar dham contact number8982862921 , 8120592371 , 9630313211
बागेश्वर धाम छतरपुर अवलोकन
bageshwar dham sarkar
bageshwar dham sarkar

bageshwar dham kahan per hai

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ा गंज में स्थित है।

bageshwar dham address

यदि आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो इन निर्देशों का पालन करना होगा।

  • बागेश्वर धाम जाने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में पहुंचना होगा।
  • अब छतरपुर से 35 किलोमीटर आगे खजुराहो पन्ना पहुंचना होगा।
  • खजुराहो पन्ना से 3 किलोमीटर आगे गंज नामक जगह से अंदर की तरफ जाना होगा।
  • अब आपको बागेश्वर धाम के दर्शन होंगे।
  • बताए गए निर्देशों के अलावा आप गूगल मैप का सहारा अवश्य ले।

bageshwar dham maharaj

बागेश्वर धाम बालाजी के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी है।

chhatarpur to bageshwar dham distance

यदि आप छतरपुर से बागेश्वर धाम रोड के जरिए जाना चाहते हैं तो 35 किलोमीटर की दूरी है।

bageshwar dham contact number

बागेश्वर धाम का कॉन्टेक्ट नंबर है – 8982862921 , 8120592371 , 9630313211

bageshwar dham sarkar guruji name

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी।

bageshwar dham maharaj
bageshwar dham maharaj

bageshwar dham social media link

YoutubeClick Here
FacebookClick Here
IntagramClick Here
telegramClick Here
WebsiteClick Here
TwitterClick Here
bageshwar dham social media link

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने से पहले कुछ जरूरी बातें

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने से पहले आपको ब्रह्मचर्य रूप का पालन करना होगा । आपको किसी भी प्रकार का खानपान गलत नहीं रखना है जैसे की मीट मांस मछली नहीं खाना है, लहसुन प्याज मदिरा का सेवन नहीं करना है, जब तक कि आपकी अर्जी और पेशी पूरी नहीं हो जाती। पेसी पूरी हो जाने के बाद आप अपनी इच्छा अनुसार रह सकते हैं ।

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं ?

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको धाम पर जाना होगा । वहां पर लाल कपड़े में एक नारियल को बांधकर धाम के परिसर में रखना होगा यहां पर आपको लाल पीले और काले कपड़े में नारियल बांधे हुए देख सकते हैं , इसका मतलब यह है यदि आपकी अर्जी सामान्य है तो आपको नारियल को लाल कपड़े में बांधना है । यदि आपकी अर्जी शादी विवाह घर गृहस्ती या परिवार से जुड़ा हुआ है तो आपको नारियल को पीले कपड़े में बांधना है। यदि आप की अर्जी भूत प्रेत से जुड़ा हुआ है तो नारियल को आपको काले कपड़े में बांधकर परिसर में रख देना है।

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

यदि आप बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। ऐसा करने के बाद यदि बागेश्वर धाम की कृपा आप पर हुई तो आपकी अच्छी लग जाएगी।

  • सबसे पहले एक लाल वस्त्र और एक नारियल लेना है लाल वस्त्र ऐसा लेना है जिसमें नारियल पूरी तरह से लपेटा जा सके।
  • उसके बाद उस नारियल को लाल वस्त्र में लपेटना है लपेटते समय आप जिस चीज के लिए, जिस काम के लिए अर्जी लगाना चाहते हैं उस काम को याद करना है।
  • उसके बाद लाल वस्त्र में लपेटे हुए नारियल को अपने घर के ही पूजा स्थल पर रख देना है ।
  • अब आपको “ओम बागेश्वराय नमः” का जाप करते रहना है।
  • यदि आप पर बागेश्वर धाम बालाजी की कृपा हुई तो आपकी अर्जी स्वीकार हो जाएगी।
  • यह विधि तब तक आपको करनी है जब तक कि आपकी अर्जी स्वीकार नहीं हो जाती।
bageshwar dham sarkar
bageshwar dham sarkar

अर्जी स्वीकार हुई या नहीं कैसे पता करें

यदि आप घर से अर्जी लगाते हैं तू अर्जी लगाने के बात 4 दिन तक ब्रह्मचर्य नियम का पालन करना है एवं ओम बागेश्वर आए नमः कमाला करते रहना है इसे भी आपकी परिवार के किसी भी सदस्य को सपने में बंदर 2 दिन तक लगातार बंदर दिखाएं देता है तू आपको समझ लेना है कि आपकी अर्जी स्वीकार कर ली गई है या बालाजी का शत-शत प्रमाण है

अर्जी लगने के बाद क्या करें

जब आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है तू आपको बागेश्वर धाम जाना पड़ेगा बागेश्वर धाम जाते वक्त आप यदि चाहे तो कपड़े में बांधा हुआ नारियल लेकर जा सकते हैं नहीं तो आप अपने पूजा वाले स्थल पर ही रहने दे। जब आप की पेशी बागेश्वर धाम सरकार में हो जाती है तू वहां के पूज्य गुरुदेव को दिया बता देते हैं कि आपको कितने पैसे करनी है वैसे तो कम से कम पांच मंगलवार की पेशी हर भक्तों को करना अनिवार्य बताया जाता है यदि आप चाहें तो पांच से ज्यादा भी पेशी कर सकते हैं।

बागेश्वर धाम में टोकन कैसे प्राप्त करें

बागेश्वर धाम में टोकन समय-समय पर दिए जाते हैं यदि आप टोकन पाना चाहते हैं तो आपको बागेश्वर धाम कमेटी से संपर्क करना होगा इसके लिए एक तारीख निर्धारित की जाती है तारीख से पहले ही भक्तों को बागेश्वर धाम आने के लिए कहा जाता है इस तारीख को टोकन डाले जाएंगे ऐसा भक्तों से कहा जाता है टोकन डालने के लिए परिसर में एक पेटी रखी होती है जिसमें आपको अपना नाम पिताजी का नाम गांव का नाम जिला राज्य पिन कोड के साथ-साथ आपको अपना मोबाइल नंबर लिखकर डालना होता है टोकन डालने के बाद जिस भी भक्तगण का नंबर लगता है उस भक्तगण से बागेश्वर धाम की कमेटी मोबाइल नंबर पर फोन करके संपर्क करती है और उन्हें टोकन प्रदान कर दिया जाता है दुकान में आपको 18 तारीख मिलती है उसी तारीख को आपको बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दरबार में हाजिरी लगानी होती है।

बागेश्वर धाम का रहस्य

बागेश्वर धाम के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी भक्तों की भीड़ से ही किसी भक्तजन का नाम लेकर बुलाते हैं और उनकी समस्या और उसका समाधान बिना पूछे ही एक कागज पर लिख कर दे देते हैं इसका सबसे बड़ा रहस्य यही है आखिर वो ऐसा कैसे कर सकते हैं यह आज तक रहस्य बना हुआ है।

बागेश्वर धाम में चमत्कार कैसे होता है?

बागेश्वर धाम की सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा भीड़ से किसी भक्तजन का नाम लेकर बुला लेना उसकी समस्याएं और निवारण बता देना किसी चमत्कार से कम नहीं है कहीं ना कहीं धीरेंद्र शास्त्री के इस विधि मैं भगवान की महिमा है तभी वह ऐसा कर पाते हैं दूसरी बात यहां पर भूत प्रेत से पीड़ित आए भक्तजन पर सकारात्मक शक्ति हावी हो जाती है और वह तुरंत ठीक हो जाते हैं यह भी एक चमत्कारी परिणाम है।

Leave a Comment