India vs South Africa T20 World Cup: इन तीन खिलाड़ियों की वजह से हारा भारत ,सेमीफाइनल में पहुंचना हुवा मुश्किल

India vs South Africa T20 World Cup: केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की वजह से हारा भारत | बांग्लादेश भारत को दे रहा है सेमीफाइनल खेलने का चुनौती

India vs South Africa,IND VS SA
India vs South Africa

India vs South Africa: T20 वर्ल्ड कप मैं भारत ने अपना तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ खेला जिसमें भारत इस मैच को 5 विकेट से हार बैठा | इस के कारण भारत अपने ग्रुप में पहले स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है वही साउथ अफ्रीका भारत से पहला स्थान छीन लिया है ,तीसरे स्थान पर है बांग्लादेश | ind vs sa भारत के हार के बाद बंगलादेश अब भारत को अब चुनौती दे रहा है, यदि भारत यहां से एक भी मैच हारता है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर खड़ा हो जाएगा | भारत के हार का कारण भारत के टॉप तीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने ना तो बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और ना ही फिल्डिंग के दौरान बढ़िया प्रदर्शन किया |

IND VS SA : भारतीय पारी

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | हमेशा की तरह सलामी बल्लेबाज के एल राहुल और रोहित शर्मा ने आज के मैच में भी कुछ खास नहीं किया और जल्दी ही आउट हो गये | इस सीरीज में दर्शकों को नाखुश करने वाले केएल राहुल आज भी फ्लॉप रहे और केवल 9 रन बनाकर स्लिप में कैच दे बैठे , वही रोहित शर्मा ने भी कुछ खास नहीं किया और हिट करने के चक्कर में आउट हो गये | विराट कोहली पिछले दो मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया लेकिन आज की मैच में भारत का हार का जिम्मा इन्हीं के नाम है इकलौते सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और भारत को 133 तक पहुंचाने में मदद किया सूर्या का साथ भारत का कोई भी बल्लेबाज ना दे सका, जिससे भारत को हार का सामना करना पड़ा सूर्या ने अपने इस अर्द्धशतकीय पारी में 170 की औसत से 40 गेंदों में 68 रन बनाए जिसमे उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लागाये | भारत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सका

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लूंगी नगिडी ने भारत के 4 खिलाड़ियों को आउट किया तो वही पर्नेल ने भारत के तीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया, तो वही नोर्त्जे को एक विकेट मिला

India vs South Africa score chart
India vs South Africa score chart

RSA VS IND : साउथ अफ्रीकी पारी

134 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पारी शुरुआत में लड़खड़ा गई थी | साउथ अफ्रीका ने अपना 3 विकेट महज 24 रन के स्कोर पर गंवा चुका था लेकिन एडन मार्क्रम और डेविड मिलर ने बढ़िया खेल दिखाया और साउथ अफ्रीका को अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया, जिससे साउथ अफ्रीका इस मैच स्कोर जीत कर पॉइंट टेबल में नंबर वन पर काबिज हो गया तो वही भारत इस मैच को हार कर दूसरे स्थान पर खिसक गया | एडन मार्क्रम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने अपनी इस पारी में 41 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया | मिलर ने मकरम का बखूबी साथ दिया और अंत तक क्रीज पर डटे रहे मिलर ने 46 गेंदों में 59 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्का लगाया अन्तः साऊथ अफ्रीका इस मैच को 2 गेंद शेष रहते जित लिया

भारतीय गेंदबाज इस छोटे से लक्ष्य को बचा ना सके और इस मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा | अर्शदीप ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिया, तो वह हार्दिक, अश्विन और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिले |

India vs South Africa: इन तीन खिलाड़ियों की वजह से हारा भारत

भारत के हार का कारण भारत के टॉप के तीन खिलाड़ी रहे इन तीनों ने इस मैच में बैट और फील्डिंग दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन किया और भारत आखिरकार इस मैच को हार गया | टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय भारत ने लिया भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज ना तो अपने बल्ले से भारत को योगदान दे पाए और ना ही फील्डिंग में वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली ने भी ना तो बैटिंग से कुछ खास किया और ना ही फील्डिंग में ,इन तीनों ने क्या गलतियां की इसे आई समझते हैं विस्तार से

India vs South Africa
India vs South Africa

KL RAHUL T20 वर्ल्ड कप के भारत के पहले और दूसरे मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल India vs South Africa के खिलाफ खेले गए भारत के तीसरे मुकाबले में भी भारतीय फैंस को निराश किया और 9 रन बनाकर स्लिप में माकरम के हाथ में कैच दे बैठे | भारतीय फैंस के एल राहुल से काफी नाराज हैं और उनसे अच्छी पारी की उम्मीद लगा रहे हैं लेकिन केएल राहुल हर मैच में निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं और भारत के हार का कारण बन रहे हैं

India vs South Africa
India vs South Africa

Rohit Sharma T20 वर्ल्ड कप का दबाव कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर बखूबी दिख रहा है रोहित पिछले मुकाबले में बल्ले से अर्धशतक तो बना पाए थे लेकिन उनका कुछ कैच भी छोटा था यानी वो बेदाग पारी नहीं खेल सके थे | इस मैच में भी बल्ले से उन्होंने कुछ खास नहीं किया फील्डिंग के दौरान markram को रन आउट करने का बहुत ही अच्छा मौका मिला था लेकिन रोहित शर्मा ने गेंद को स्टंप पर न मार सके और गेंद स्टंप से दूर चली गई | markram अभी बहुत पीछे थे यदि मकरम रन आउट हो गए होते तो शायद भारत इस मैच को जीत भी सकता था

India vs South Africa
India vs South Africa

Virat Kohli विराट कोहली भारत के पिछले दो मुकाबलों में काफी शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय फैंस को खुश किया लेकिन इस मैच को जीतना भारत के लिए ज्यादा जरूरी था वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के रास्ते को आसान करने के लिए ,लेकिन आखिरकार भारत इस मैच को हार गया | विराट कोहली को इस मैच में बहुत ही खास मौका मिला था भारत को इस मैच में वापसी दिलाने के लिए | अश्विन की गेंद पर एडन मार्क्रम ने उठाकर हवा में शॉट खेला था गेंद सीधे कोहली के पास पहुंची की लेकिन कोहली ने इस आसान से कैच को छोड़ दिया जिससे भारत इस मैच में वापस ना आ सका | कोहली अक्सर कैच छोड़ते नहीं लेकिन एक गलती भारत को हारने पर मजबूर कर दिया

T20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंचना हुवा मुश्किल

भारत इस मैच से पहले अपने ग्रुप में दोनों मैच जीतकर पहले स्थान पर काबिज था लेकिन अब साउथ अफ्रीका से मैच हार कर दूसरे स्थान पर आ गया है वहीं तीसरे स्थान पर बांग्लादेश अपने तीन मैच में दो मैच जीतकर भारत के पीछे बना हुआ है यदि भारत बांग्लादेश और जिंबाब्वे से होने वाले मैच में से किसी एक भी मैच को अगर हारता है तो सेमीफाइनल से बाहर होना लगभग तय है यहां से भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोनों मुकाबलों को जीतना होगा अन्यथा बांग्लादेश सेमीफाइनल खेल सकता है

Leave a Comment