Pm Kishan ekyc kaise kare , इस पोस्ट में बिस्तार से जनेंगे । भारत सरकार ने पीएम किसान pm kisan लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी ekyc को अनिवार्य Mandatory कर दिया है | पीएम किसान लाभार्थी को अब हर साल अपना ईकेवाईसी कराना पड़ेगा | पीएम किसान सम्मान निधि योजना pm kisan samman nidhi yojna का लाभ ले रहे सभी किसान लाभार्थियों को 31 मई 2022 से पहले अपना ईकेवाईसी ekyc करा लेनी है | पीएम किसान के लाभार्थी 2 तरीकों से अपना ईकेवाईसी करवा सकते हैं । pm kisan ekyc last date 2022 click here
1. यदि किसान के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा है यानि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है ,तो ओटीपी(otp) के माध्यम से किसान अपना ekyc करवा सकते हैं |
2.जिस किसान के आधार में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो उनको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (CSC CENTER) में जाकर उनकी kyc करानी पड़ेगी ।आईए इस पोस्ट में दोनों तरीकों को स्टेप बाय स्टेप जानते और समझते हैं |
ओटीपी के माध्यम से ekyc कैसे होता है ? आइए इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप समझते हैं |
स्टेप १. सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट खोल लेनी है | अब नीचे की तरफ स्क्रोल करना है , दाहिने साइड कोने में आपको farmer corner मिलेगा ,अब सबसे ऊपर पहले नंबर पर ekyc का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप २. अब आपसे आपका आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा , यहां पर आपको अपना आधार नंबर डाल देना ok बटन पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप ३. अब आपको आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगा ,यहां पर आपको कोई सा भी नंबर डाल देना है, चाहे वह आधार में रजिस्टर्ड हो या ना हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला पर इतना ध्यान रहे कि एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही किसान अपना ekyc करवा सकते हैं यदि यही मोबाइल नंबर किसी दूसरे किसान का ekyc करने के लिए डाला जाएगा तो मोबाइल नंबर Allready exists बताएगा ।
मोबाइल नंबर डालने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक(click) करना है |
स्टेप ४. जो नंबर आपने डाला है उस पर चार अंको का एक ओटीपी (otp) पीएम किसान सम्मान निधि के तरफ से भेजा जाएगा ,यह ओटीपी डाल देना और get otp पर click कर देना
स्टेप ५. अब आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी OTP आएगा , इस ओटीपी (OTP) को डाल देना है और सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन (Submit For Authentication) पर Click कर देना है ।
स्टेप ६. अब आपको लेफ्ट left साइड में ऊपर एक हरी पट्टी दिखाई देगी , इस पट्टी में ईकेवाईसी सक्सेसफुल सबमिटेड (ekyc successfully submitted) लिखा आप को दिख जाएगा |अब आपका ई केवाईसी कंप्लीट हो चुका है अभी यहीं पर आपको प्रिंट ले लेना है यहां से साइड अब आगे नहीं जाएगा |अब इस पेज को प्रिंट करने के लिए माउस का राइट बटन क्लिक करना है और प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट आउट ले लेना |
जानकारी के लिए आपको बता दें ओटीपी के माध्यम से ई केवाईसी का प्रोसेस केवल लैपटॉप laptop या पीसी PC से ही सफलतापूर्वक हो रहा है यदि आप मोबाइल से करने जाएंगे तो उसमें आपको ओटीपी ना आने का प्रॉब्लम आ रहा है |
देश | भारत |
योजना | प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
घोषित | पीयूष गोयल |
लॉन्च तारीख | 01 फरवरी 2019 |
मंत्रालय | कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय |
लाभ | रु. 6000/- तीन किश्तों में |
लाभार्थी | पात्र किसान |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
ekyc का मतलब क्या होता है ?
सबसे पहले kyc के बारे में समझते हैं तब ekyc के बारे में समझना और भी आसान हो जाएगा | kyc का मतलब (know your customer) “अपने ग्राहक को पहचानना” होता है अब ekyc का मतलब (electronic know your customer) “इंटरनेट के माध्यम से अपने ग्राहक को पहचानना” होता है |
finger lagakar ekyc kaise kare
यदि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको अपना अंगूठा लगाकर ईकेवाईसी (EKYC) करना होगा |अंगूठे से ई केवाईसी कराने के लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (CSC Center ) पर जरुरी दस्तवेज ले जाना होगा | अंगूठे से ई केवाईसी कैसे करना है आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं |
CSC LOGIN करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
pm kisan | click here |
pmkishan csc login | click here |
STEP 1. CSC LOGIN करने के बाद आपको एक नया WINDOW मिलेगा जिसमें biometric aadhar authentication पर आपको क्लिक करना है |
STEP 2. अब आपको आधार नंबर और कैप्चा डालकर सर्च करना है |
STEP 3. अब आपको मोबाइल नंबर डालकर गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक करना है |
STEP 4. आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को डालकर सबमिट ओटीपी पर क्लिक करना है |
STEP 5. अब आपको अपने पीसी में फिंगर डिवाइस को कनेक्ट कर लेना अब आपसे सिंगर कैप्चर के लिए बोला जाएगा अभी यह साइट 3 डिवाइस को सपोर्ट कर रहा है Morpho, Mantra और Aratek इनमें से किसी भी डिवाइस को अपने पीसी से कनेक्ट कर लेना है और कैप्चर फिंगर पर क्लिक करना है |
STEP 6. फिंगर सक्सेस होने के बाद आपको एक पॉपअप् मीळेगा इसमें ईकेवाईसी सक्सेसफुल सबमिटेड लिखा मिलेगा , उसके बाद MAKE PAMENT वाले पॉपअप पर क्लिक करके पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ जाना है |
STEP 7. अब आपको सीएससी पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा उसे सी पासवर्ड डालने के बाद आपको सीएससी वॉलेट पिन डालकर पेमेंट कर देना है |
अब आपका केवाईसी डन हो गया है आपको एक रसीद मिलेगा उस रशीद को प्रिंट करके कस्टमर को दे देना है |