9 मई 2023 को आईपीएल का 54 वां मैच Rcb vs Mi के बीच खेला गया सूर्यकुमार यादव और नेहाल बडेरा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर आरसीबी की मुश्किलें बढ़ा दी। Rcb vs Mi मैच के दौरान दो विवाद भी हो गए, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। यहां तक की एक्स क्रिकेटर भी इस विवाद का चर्चा करने लगे हैं। आज इस पोस्ट में उन्हीं दो चर्चा के बारे में बात करेंगे।
Rcb vs Mi के बीच हुए मैच के दो विवाद !
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मैं खेला गया Rcb vs Mi का मैच मुंबई 200 रन का लक्ष्य 16 पॉइंट 3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लेती है और मुंबई वह मैच जीत जाती है। आरसीबी परेशान है कि वह यह मैच कैसे हार गई और मुंबई जश्न मना रही है क्योंकि वह तीन नंबर पर आ गई। लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि रोहित शर्मा को आखिर थर्ड अंपायर ने आउट कैसे करार कर दे दिया। यही विवाद अभी सोशल मीडिया पर चल रहा है। एक्स क्रिकेटर थर्ड एंपायर की इस निर्णय से संतुष्ट नहीं है और वह सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह ऐसा कैसे कर सकते हैं।
विवाद नंबर 1:- रोहित शर्मा आउट नहीं थे लेकिन आउट दिया गया
IPL 2023 का सीजन रोहित शर्मा के लिए कुछ खास नहीं रहा, वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, उनके प्रशंसक उन्हें अच्छा खेलते देखना चाहते हैं लेकिन वह परफॉर्म नहीं कर रहे हैं। आरसीबी बनाम मुंबई के बीच खेले गए मैच में मुंबई 200 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी पांचवे ओवर की आखिरी गेंद रोहित शर्मा के पेड़ पर जाकर लगती है और हसारंगा जोरदार अपील करते हैं, फील्ड अंपायर उन्हें नॉटआउट करार देते हैं। तब डीआरएस ले लिया जाता है तो थर्ड अंपायर टीवी पर देखने के बाद रोहित शर्मा को आउट करार दे देते हैं यही है। वह पहला विवाद है जो सोशल मीडिया पर लगातार चल रहा है हो भी क्यों ना नियमानुसार बल्लेबाज विकेट से 3 मीटर आगे निकलकर खेल रहा है तो उसे एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया जा सकता, रोहित शर्मा 3 पॉइंट 7 मीटर आगे निकलकर खेल रहे थे, उसके बावजूद भी उन्हें थर्ड एंपायर ने आउट करार दिया। रोहित शर्मा को इस तरह से आउट करार देना अब चर्चा का विषय बना हुआ है। रोहित शर्मा आउट थे या नॉट आउट थे सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठ रहे हैं । यहां तक की एक्स क्रिकेटर भी इस तरह के फैसले पर सवाल कर रहे है।
मोहम्मद कैफ ट्विटर पर लिखते हैं “हेलो डीआरएस यह थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया किस तरह से आउट हो सकते हैं”
लोगों ने अब कहना शुरू कर दिया है, यह क्या खेल है। बल्लेबाज जब आउट होता है तब आप देते नहीं, जब नहीं आउट होता है तब आउट दे देते हो। इसी मैच में देखने को मिला विराट कोहली जब आउट थे उनको आउट नहीं दिया गया। लेकिन डीआरएस के बाद उन्हें थर्ड अंपायर ने आउट दिया और जब रोहित शर्मा आउट नहीं थे तो डीआरएस के बाद उन्हें आउट करार दिया गया। वैसे रोहित शर्मा के लिए यह डिसीजन उनको झकझोर ने वाला था। रोहित शर्मा अपने खराब बल्लेबाजी के दौर से गुजर रहे हैं लोग उन्हें रोहित शर्मा से NO HIT शर्मा बुलाने लगे हैं। अगर वह गलत डिसीजन का शिकार नहीं होते तो शायद इस मैच में कुछ अच्छा करने का प्रयास करते और उनके प्रशंसक फिर से उन्हें हिटमैन बरकरार रखते ।
यह भी पढे :-
“The Kerala Story” फिल्म सच्ची घटना या प्रोपेगेंडा, सच या झूठ, फिल्म रिव्यू, जाने सब कुछ !
कौन है Manish Kashyap, क्यों है इतने चर्चे, क्यों जाना पड़ा जेल, आइए जानते हैं पूरा डिटेल !
विवाद नंबर 2:- ग्लेन मैक्सवेल का हक सूर्य कुमार यादव को दे देना
Mi vs Rcb मैच के दौरान निहाल वडेरा और सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम को जीत ही नहीं दिलाई, बल्कि प्रशंसकों का दिल भी जीता| लेकिन मैच के दौरान भी और मैच के बाद भी एंपायर हो या अवार्ड देने वाले इन्होंने ऐसा काम कर दिया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद चलने लगा। दूसरा विवाद सूर्यकुमार यादव को सबसे ज्यादा चौका मारने वाले पुरस्कार को लेकर हुआ। इस मैच में सबसे ज्यादा आठ चौका ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया था और दूसरे नंबर पर सात चौके लगाकर सूर्यकुमार यादव थे। सबसे ज्यादा छक्के सूर्य कुमार ने लगाए थे लेकिन सबसे ज्यादा चौके लगाने का अवार्ड ग्लेन मैक्सवेल के बजाय सूर्य कुमार को दे दिया गया ।