कौन है Manish Kashyap, क्यों है इतने चर्चे, क्यों जाना पड़ा जेल, आइए जानते हैं पूरा डिटेल !

Manish Kashyap
कौन है Manish Kashyap, क्यों है इतने चर्चे

सन ऑफ बिहार” के नाम से जाने जाने वाले Manish Kashyap पत्रकारिता के क्षेत्र में एक इमानदार और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले पत्रकार के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। आज मनीष कश्यप को “सच तक न्यूज़” के माध्यम से पूरा भारत जानता है। मनीष कश्यप बिहार में हो रहे भ्रष्टाचार, प्रशासनिक सेवाओं में गड़बड़ी, अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी, बिहार में हो रहे धांधली के ऊपर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं, लोग इनके वीडियो को काफी पसंद करते हैं और इनकी वीडियो पर लाखों views आते हैं । Manish Kashyap अपने वीडियो में हमेशा एक बात कहते रहते हैं, कि हम नए बिहार का निर्माण करेंगे, जहां पर ना तो भ्रष्टाचार होगा, ना किसी के ऊपर कोई अत्याचार होगा, हर काम सही तरीके से किया जाएगा, सबको एक जैसा सम्मान दिया जाएगा।

मनीष कश्यप को एक फर्जी वीडियो जारी करने के आरोप में जेल जाना पड़ा। उन पर तमिलनाडु सरकार के द्वारा NSA लगा दिया गया। उन पर लगा NSA तकरीबन 8 महीने बाद 10 नवम्बर 2023 को मदुरई कोर्ट ने हटा दिया।

कौन है Manish Kashyap ?

सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करने वाला युवा यूट्यूबर Manish Kashyap बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है मनीष कश्यप ने इंजीनियरिंग करने के बाद पत्रकारिता में अपना पहचान बनाया और सच तक नाम का एक चैनल के माध्यम से निडर और साहसिक अंदाज में किसी भी भ्रष्टाचार के ऊपर आवाज उठाने का साहस दिखाया आज सोशल मीडिया पर Manish Kashyap की लाखों फलोअर्स हैं । बेखौफ किसी भी मुद्दे पर बात करने के इनके अंदाज को लोग काफी पसंद करते हैं और उनका सपोर्ट भी करते हैं । Manish Kashyap कई बार अपने चैनल पर कह चुके हैं कि वह अपनी कमाई का 25% हिस्सा लोगों के लिए डोनेट करते हैं ।

मनीष कश्यप का जीवन परिचय

पश्चिमी चंपारण जिले के एक छोटे से गांव डुमरी महनवा के रहने वाले मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1991 को हुआ था उनके पिताजी का नाम उदित कुमार तिवारी है जो कि भारतीय सेना के जवान है उनके एक भाई भी है जो भारत के अंदर ही निजी कंपनी में काम करते हैं। मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है । इनके पुकार का नाम मनीष है और इनका गोत्र कश्यप है । इसलिए इन्होने दोनो को जोड अ‍पना नाम मनीष कश्यप रख लिया ।

पूरा नामत्रिपुरारी कुमार तिवारी
निक नाममनीष कश्यप
पॉपुलर नेमसन ऑफ बिहार
राज्यबिहार
पिताजी का नामउदित कुमार तिवारी
आय10 लाख + हर महिना
net worth80 लाख ( लगभग )
माता जी का नाममधु देवी
भाई का नामकरन कश्यप
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
जन्म स्थानडुमरी महनवा, पश्चिमी चंपारण, बिहार
जन्मतिथि9 मार्च 1988
उम्र35 साल
धर्महिंदू
जातिब्राह्मण
हाइट5 फुट 8 इंच
व्यवसायन्यूज़ रिपोर्टर , उधमी, यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर और सिविल इंजीनियर
न्यूज़ चैनल का नामसच तक न्यूज़
राष्ट्रीयताभारतीय
पॉपुलर कैसे हुएनिष्पक्ष और निडर पत्रकारिता के कारण
स्कूली शिक्षामहनवा सरकारी स्कूल
कॉलेज शिक्षासावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे
डिग्रीबी टेक, सिविल इंजीनियर
मनीष कश्यप का जीवन परिचय

Manish Kashyap ने अपनी स्कूली शिक्षा 2007 में अपने गांव से ही पूरी की, 2009 में 12वीं पूरी करने के बाद सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए वह महाराष्ट्र चले गए। 2016 में उन्होंने सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ली।

मनीष कश्यप पत्रकार कैसे बने ?
मनीष कश्यप पत्रकार कैसे बने ?

मनीष कश्यप पत्रकार कैसे बने ?

शुरु-शुरु मनीष कश्यप छोटी-छोटी घटनाओं पर वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करते थे वहां पर इतने Views नहीं आते थे लेकिन जो लोग उनके वीडियो को देखते थे उन्हें काफी पसंद आता था और लोग अच्छे कमेंट भी करते थे इसी तरह उनके गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके वीडियो को देखा और उनसे मिलकर कहा कि आप यूट्यूब पर वीडियो डालिए आपकी आवाज में दम है आप किसी भी समस्या को बड़ी ही सरलता से दिखाते हैं जिसे लोग अच्छे से समझ पाते हैं और उन पर एक्शन भी लेते हैं यहीं से पत्रकारिता में उनकी कैरियर की शुरुआत हुई और आज वह भारत के चर्चित पत्रकारों में से एक बन गए हैं।

मनीष कश्यप लड़ चुके हैं चुनाव !

मनीष कश्यप को ऐसा लगा बिना पावर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला नहीं जा सकता, उसमें सुधार किया नहीं जा सकता तब उन्होंने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का निर्णय लिया और वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़े बेशक वह चुनाव हार गए लेकिन पहली बार चुनाव में उतरना और तीसरे नंबर पर आना यह कोई कामयाबी से कम नहीं था मनीष कश्यप के लिए ।

आज मनीष कश्यप केवल बिहार ही नहीं पूरे देश में एक इमानदार और क्रांतिकारी युवा के नाम से जाने जाते हैं जिन्हें लोग एक सेलिब्रिटी से कम नहीं आ रहे हैं।

मनीष कश्यप सोशल मीडिया लिंक !

सोशल मीडिया का नामसोशल मीडिया का लिंक
YouTubeClick Here
FacebookClick Here
WebsiteClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
मनीष कश्यप सोशल मीडिया लिंक
Manish Kashyap Contact Number
Manish Kashyap Contact Number

बागेश्वर धाम बालाजी की सच्चाई क्या है ?

Manish Kashyap Contact Number

मनीष कश्यप की पत्रकारिता का अंदाज केवल बिहार ही नहीं पूरे देश में विख्यात है वह निडर निष्पक्ष और निस्वार्थ होकर पत्रकारिता करते हैं ऐसे में लोगो को यदि कोई समस्या होती है या कोई असुविधा होती है तो वह मनीष कश्यप को अपने गांव कस्बे जिले पंचायत या प्रखंड में बुलाने का प्रयास करते हैं उनको बुलाने के लिए या उनसे बात करने के लिए लोग उनका कांटेक्ट नंबर ढूंढते हैं ताकि उनसे बात हो जाए यहां पर हम आपको उनका कांटेक्ट नंबर और व्हाट्सएप नंबर दे रहे हैं जिस नंबर के माध्यम से आप मनीष कश्यप के साथ जुड़ सकते हैं और उसे बातें कर सकते हैं ।

संपर्क नंबर+91 970 9920 218
व्हाट्सएप नंबर+91 970 9920 218
ईमेल आईडीsachtakno1@gmail.com
Manish Kashyap Contact Number

मनीष कश्यप के सोशल मीडिया फॉलोवर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मसोशल मीडिया IDफॉलोवर्स
YouTubeSACH TAK NEWS6.57M subscribers
YouTubeEr Manish Kasyap1.21M subscribers
YouTubeSach Tak News Bihar218K subscribers
YouTubeSach Tak Highlight1.08M subscribers
YouTubeMk की Adalat1.92M subscribers
YouTubeSach Tak Express1.48M subscribers
Facebook@SachTakNews  19,35,000+ लोग इसे फ़ॉलो करते हैं
FacebookManish Kasyap- Son Of Bihar (Son Of Bihar)41 Lakh फॉलोवर्स
Instagramermanishkasyap3 Lakh फॉलोवर्स
मनीष कश्यप के सोशल मीडिया फॉलोवर्स

मनीष कश्यप इतने चर्चित क्यों है

निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता के स्वभाव ने मनीष कश्यप को हमेशा चर्चित बनाए रखता है। मनीष कश्यप इतने चर्चित पत्रकार कैसे बने आइए कुछ पॉइंट के जरिए समझते हैं।

  • निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता का स्वभाव।
  • किसी असहाय व्यक्ति के लिए आवाज उठाना एवं सहायता करना।
  • टोल प्लाजा पर हो रही गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाना।
  • सरकारी भवन निर्माण और रोड निर्माण में हो रही देर डेरी और गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाना।
  • सरकारी कर्मचारी को अपना काम सही ढंग से ना करने के खिलाफ आवाज उठाना।
  • सरकारी कर्मचारी के द्वारा घूस लेना और भ्रष्टाचार करने के खिलाफ आवाज उठाना।
  • शासन और प्रशासन के द्वारा लोगों को हो रही परेशानी के खिलाफ आवाज उठाना।
  • सरकारी स्कूली शिक्षा के खिलाफ आवाज उठाना।
  • सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से ना चलाने के खिलाफ आवाज उठाना।
  • बिहारी मजदूरों पर देश के अन्य हिस्सों में हो रहे अत्याचार के ऊपर आवाज उठाना।
  • बिहार के युवा और बेरोजगारों के लिए आवाज उठाना।
  • सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना।
मनीष कश्यप को क्यों जाना पड़ा जेल ?
मनीष कश्यप को क्यों जाना पड़ा जेल ?

मनीष कश्यप को क्यों जाना पड़ा जेल ?

यदि आप भारत खासतौर पर बिहार के निवासी है तो आपको अवश्य पता होगा कि यहां पर हो रहे अत्याचार, सरकार की गलत नीति, सरकार के गलत कानून, सरकार की गलत नियम पर यदि आवाज उठाते हैं तो आपका मुंह बंद करने का प्रयास किया जाएगा । उसके बावजूद भी यदि आप अपना मुंह नहीं बंद करते हैं ज्यादा फड़फड़ाते हैं तो आपको ऊपर दो 4 दफाए लगाकर जेल में ठूस दिया जाता है और आप पर कड़ी कार्रवाई करके आप को शांत कर दिया जाता है।

बिल्कुल कुछ ऐसा ही मनीष कश्यप के साथ हुआ है मनीष कश्यप बिहार में हो रहे अत्याचार बिहारी मजदूरों पर भारत के अन्य हिस्सों में हो रहे अत्याचार पर डटकर बोलते रहे और सरकार से ऐसा ना होने के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन सरकार ने मनीष कश्यप पर ही दो राज्यों के बीच दंगा भड़काने का आरोप लगाकर मनीष कश्यप को जेल में ठूंस दिया और उनका मुंह बंद करने के लिए उनको चुपचाप रहने के लिए हर संभव प्रयास करती रही ।

क्या थी पूरी घटना !

फरवरी 2023 का अंतिम सप्ताह में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है जिसमें ऐसा दिखता है कि तमिलनाडु के अंदर बिहारी मजदूरों को मारा पीटा जा रहा है उनको बिहार लौटने के लिए कहा जा रहा है मनीष कश्यप ने इस वीडियो को अपने चैनल के माध्यम से सरकार से गुहार लगाते हैं और सरकार से कहते हैं कि यदि यह वीडियो सही है तो सरकार स्थिति को सामान्य करने में तमिलनाडु सरकार से बात करें ।यदि यह वीडियो गलत है तो यह वीडियो किसने वायरल किया है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और मनीष कश्यप इस वीडियो का सच पता लगाने के लिए मार्च के पहले सप्ताह में तमिलनाडु जाते हैं वहां पर कुछ मजदूरों से बात करते हैं और इसकी सच्चाई का पता लगाते हैं । तमिलनाडु से वापस लौटने के बाद मनीष कश्यप पर दो राज्यों के बीच दंगा भड़काने का आरोप लग जाता है और उन्हें आर्थिक इकाई की टीम गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर तोड़फोड़ करने लगती है अब मनीष कश्यप अपने घर से फरार दिखते हैं।

जब मनीष कश्यप को यह पता लगता है कि उनके घर पर तोड़फोड़ किए जा रहे हैं तो वह 11 मार्च 2023 दिन शनिवार को EOU की टीम को सरेंडर कर देते हैं अब उनके ऊपर करवाई होती है।

निष्कर्ष :-

मनीष कश्यप एक अच्छे पत्रकार है वह निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता करते हैं ऐसा उनके फ्लॉवर्स उनके चाहने वाले कहते हैं । उन पर लगे आरोप गलत है ऐसा मैं नहीं कह रहा बिहार की जनता उनके चाहने वाले लोग कह रहे हैं । इंटरनेट पर इनसे जुड़ी जो भी जानकारी थी हमने रिसर्च कर आप सबके सामने रखा यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।

प्रश्न और उत्तर

प्रश्न – मनीष कश्यप कौन है ?

उत्तर – मनीष कश्यप एक बहुचर्चित पत्रकार है ।

प्रश्न – मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर

उत्तर -मनीष कश्यप का मोबाइल +91 970 9920 218 है ।

प्रश्न – मनीष कश्यप का घर कहां है ?

उत्तर – मनीष कश्यप का घर डुमरी महनवा, पश्चिमी चंपारण, बिहार है।

Leave a Comment