‘Tu Jhoothi Main Makkaar’ रणवीर और श्रद्धा का जादू बरकरार।

Tu Jhoothi Main Makkaar के डायरेक्टर लव रंजन और हीरो रणवीर कपूर पहली बार फिल्म में काम कर रहे है, तो वही श्रद्धा कपूर और रणवीर भी पहली फिल्म एक साथ कर रहे हैं।

'Tu Jhoothi Main Makkaar' रणवीर और श्रद्धा का जादू बरकरार।
‘Tu Jhoothi Main Makkaar’ रणवीर और श्रद्धा का जादू बरकरार।

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म Tu Jhoothi Main Makkaar 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फैन्स श्रद्धा और रणवीर की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देख रहे हैं और उत्साहित भी हैं । रणवीर और श्रद्धा दोनों की फैन फॉलोइंग बहुत ही बढ़िया है । फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित थे एवं एडवांस बुकिंग भी की हुई थी । फिल्म जब होली के अवसर पर रिलीज हुई तो दर्शकों ने रणवीर और श्रद्धा की जोड़ी को खूब सराहा एवं प्यार भी दिया। रिलीज से पहले पहले ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर 11 से ₹12 करोड़ कमा सकती है लेकिन फिल्म इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर गई और ओपनिंग डे पर ही करीब 14 करोड़ का बिजनेस किया समीक्षकों का मानना है कि फिल्म आगे बहुत अच्छा कमाई कर सकती है ।

Tu Jhoothi Main Makkaar reviews

फिल्म के निर्देशक लव रंजन ज्यादातर युवा पीढ़ी से इंस्पायर होकर ही अपनी मूवी तैयार करते हैं फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में भी कुछ ऐसे ही देखने को मिला है । इस फिल्म में एक ठीक-ठाक इंटरटेन मिलता है । इस फिल्म को आप अपने परिवार के साथ देखने से ज्यादा अच्छा है आप अपने दोस्तों के साथ देखें तो ज्यादा इंजॉय कर पाएंगे। इस फिल्म में रोमांस है, कमेडी है और इमोशन भी है

फिल्म की शुरुआत दो लड़कों से होती है एक मिक्की ( रणबीर कपूर )और उसका दोस्त डबास (अनुभव सिंह बस्सी) से शुरू होती है दोनों मिलकर कपल्स का ब्रेकअप करवाते हैं , इसी बीच डबास की शादी होनी होती है उसी पार्टी में निक्की की मुलाकात टिनी (श्रद्धा कपूर ) से होती है दोनों एक दूसरे से टाइमपास करने लगते हैं, उन दोनों के बीच कब प्यार हो जाता है दोनों को पता नहीं चलता कहानी में उस वक्त हेरफेर देखने को मिलता है जब टिनी इस रिश्ते को तोड़ने की बात करती है इन दोनों के रिश्ते टूटते हैं या अंत तक बने रहते हैं इस चीज को देखने के लिए आपको मूवी देखने की जरूरत है ।

tu jhoothi main makkar reviews
tu jhoothi main makkar reviews

tu jhoothi main makkar cast

फिल्म के स्टार कलाकारों की लिस्ट

  • रणबीर कपूर – मिक्की ( रोहन अरोरा )
  • श्रद्धा कपूर – टिनी ( निशा मल्होत्रा )
  • अनुभव सिंह बस्सी – मन्नू डबास
  • डिंपल कपाड़िया – मिसेज अरोड़ा
  • बोनी कपूर – मिस्टर अरोड़ा
  • मोनिका चौधरी -किमची कैंची
  • हसलीन कौर – निक्की की बहन
  • डीजे वायरस – हमपट्टी

सपोर्टिंग कलाकारों की लिस्ट

  • कार्तिक आर्यन – ( कैमियो )
  • राजेंद्र भाटिया – ( रामू काका )
  • गौरव कांबले – ( छोटू )
  • गुलनाज खान – ( गुल )
  • अपूर्व कुमार – ( ऑफिस कॉलेज )
  • प्रशांत कुमार – ( डॉक्टर )
  • विक्की कुमार – ( स्पेशल अपीरियंस )
  • ऐसा राजा मिश्रा – ( मिसेज मल्होत्रा )
  • नील विशाल मिश्रा –
  • गुरु शिवम – ( गायक )
  • पार्थ सिद्ध पुरा – ( विक्रम भाटिया )
  • मोहम्मद तालिब –
  • सनी यादव –

tu jhoothi main makkar budget

रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म बनाने के एक्सपर्ट माने जाने वाले निर्देशक लव रंजन ने इससे पहले दे दे प्यार दे, सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा जैसी फिल्में पहले ही बना चुके हैं। निर्देशक लव रंजन ने रणबीर कपूर के साथ पहली बार फिल्म में काम किया हैं, उन्होंने दर्शकों के सामने एक शानदार कहानी परोसी है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

तू झूठी मैं मक्कार फिल्म की बजट की बात करें तो इस फिल्म में लगभग 95 करोड का बजट आया है।

tu jhoothi main makkar song
tu jhoothi main makkar song

tu jhoothi main makkar song

  • ओ बेदर्दिया
  • प्यार होता कई बार है
  • शो में दे ठुमके
  • तेरे प्यार में

tu jhoothi main makkar movie highlights

फिल्मतू झूठी मैं मक्कार
फिल्म लेंथ2 घंटा 30 मिनट
फिल्म प्रकार रोमांस एवं हास्य
Production CompaniesLuv Films and T-Series Films
Released8 March 2023
फिल्म स्टार कास्टरणवीर कपूर, श्रद्धा कपूर, अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, मोनिका चौधरी
निर्देशकलव रंजन
क्रिएटिव डायरेक्टरराहुल मोदी, अंशुल शर्मा, अंशुल शर्मा
कहानीराहुल मोदी, लव रंजन
निर्मातालव रंजन, अंकुर गर्ग
लाइन निर्माताअविनाश शाह, रवि सरीन
संगीतप्रीतम चक्रवर्ती, हितेश सोनिक
गायकअरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, शाशवत सिंह, नीतिका गांधी

tu jhoothi main makkar collection

तू झूठी मैं मक्कार फिल्म को 8 मार्च 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया। फिल्म ने पहले दिन ही 14 करोड़ का बिजनेस किया। दर्शक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म आने वाले समय में इसके कलेक्शन में उछाल आ सकता है

यह भी पढे :-

जुबिन नौटियाल जीवन परिचय | Jubin Nautiyal Biography

bageshwar dham balaji | बागेश्वर धाम बालाजी की सच्चाई क्या है ?

tu jhoothi main makkar full movie download

फिल्म के रिलीज से पहले कुछ ऐसी खबरें आ रही थी की फिल्म रिलीज होने से पहले ही लिक हो चुकी है तू शायद फिल्म की कमाई में असर पड़ेगी लेकिन ऐसा खास कुछ देखने को नहीं मिला फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर जबरदस्त 16 करोड़ की कमाई कर गई ऐसा अनुमान लगाया जाए लगाया जा रहा है कि सप्ताह के अंत तक फिल्म अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।

इस फिल्म को देखने के लिए युवा बड़े ही उत्साहित नजर आ रहा है यदि आप भी इस फिल्म को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स फॉर सोनी लिव पर ऑनलाइन देख सकते हैं या इस मूवी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Filmywap ,Filmyzilla या Vegamovies जैसी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” से जुड़ी जो भी जानकारी इंटरनेट पर थी वह इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ साझा की गई यदि आप इस लेख से संतुष्ट है तो भी और नहीं है तो भी कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें। हमारी तरफ से यही कोशिश रहती है कि जो भी सही जानकारी है वही अब तक पहुंचाई जाए धन्यवाद

प्रश्न और उत्तर

1. तू झूठी मैं मक्कार फिल्म कब रिलीज हुई ?

फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च 2023 (होली के दिन) को रिलीज हुई।

2. तू झूठी मैं मक्कार फिल्म की लागत कितनी है ?

तू झूठी मैं मक्कार फिल्म की लागत लगभग 95 करोड़ है।

3. तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के स्टार कलाकार कौन है ?

रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर अनुभव सिंह बस्सी डिंपल कपाड़िया बोनी कपूर मोनिका चौधरी

तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के डायरेक्टर कौन है

तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन है।

Leave a Comment